मुख्यमन्त्री का बालाघाट में १०३ दिनों में दूसरी बार आगमन मुख्यमन्त्री को काले झंडे दिखाकर आदिवासी गोवारी समाज करेगा विरोध बसपा और गोंगपा मिलकर लड़ेगी प्रदेश में चुनाव मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार का प्रवास सिर्फ बालाघाट ही नही बल्कि प्रदेश के लिए कई मायने वाला साबित होगा। हमारी भूमि से प्रदेश के ४ अन्य जिलों के मेडिकल महाविद्यालयों के भूमिपूजन का संयोग बना है। मुख्यमन्त्री श्री चौहान उत्कृष्ठ विद्यालय मैदान से बालाघाट के अलावा धार मुरैना भिंड और मंडला के मेडिकल महाविद्यालयों का भी भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा जिले को विधि महाविद्यालय की सौगात भी इसी मैदान से मिलेगी। मुख्यमन्त्री श्री चौहान पुलिस लाइन मैदान पर मप्र के पुलिस अधिकारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल होंगे। यहां वे २२ पुलिस अधिकारियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन प्रदान करेंगे। इसके अलावा वे जिले की जनता के लिए विकास कार्य समर्पित करेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ४ अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होने के बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। जिससे आचार संहिता लगने के पूर्व ४ अक्टूबर को मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दोपहर ३.१० बजे बालाघाट आगमन हो रहा है। मु यमंत्री मध्यप्रदेश पुलिस अधिकारियों का क्रम से पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में स्थानीय पुलिस लाईन बालाघाट में दोपहर ३.१५ बजे शामिल होंगे। तत्पश्चात पुलिस लाईन से जयस्तंभ चौक से आ बेडकर चौक होते हुये सीएम राईज स्कूल से सीधे कार्यक्रम स्थल उत्कृष्ट स्कूल मैदान पहुंचेगे। जहां से वे मेडिकल कॉलेज व लॉ कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा लाखों के विकास कार्य पुल पुलिया व सडक़ निर्माण कार्यो की सौगात देंगे। उक्त जानकारी म.प्र शासन के केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने ३ अक्टूबर को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। आदिवासी गोवारी समाज संगठन द्वारा गोवारी समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर काफी लंबे समय से प्रदेश सरकार से मांग कर रही है। लेकिन सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं किये जाने पर ४ अक्टूबर को मु यमंत्री शिवराज सिंह के बालाघाट आगमन पर आदिवासी गोवारी समाज द्वारा मु यमंत्री का विरोध करते हुये काले झंडा दिखाकर घेराव किया जाएगा। उक्त जानकारी आदिवासी गोवारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने मंगलवार को खिलिया मुठिया मंदिर बस स्टैण्ड समीप पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने कहा कि आदिवासी गोवारी समाज को शीघ्र अनुसूचित जन जाति का प्रमाणपत्र देकर शासन द्वारा अनुसूचित जन जाति को मिलने वाली सुविधाओं का ला ा नहीं दिया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश के समस्त गोवारी समाज के लोग भाजपा सरकार को वोट नहीं करेंगे। मध्यप्रदेश मेट महासंघ बालाघाट के द्वारा भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अपनी लंबित ६ सूत्रीय ंमांगों को लेकर मंगलवार को स्थानीय बस स्टेंड मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान मेट महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना के तहत मध्यप्रदेश में २३ हजार ग्राम पंचायतों में करीब ढाई लाख मेट कार्यरत है। सरकार द्वारा मेंटो को काफी कम मानदेय दिया जाता है। उन्होंने सरकार से मांग की है मेटों को संविदा कर्मचारी घोषित किया जावे व मेट महा पंचायत भोपाल में शीघ्र बुलाकर हमारी मांगों पर अमल किया जाए। इस दौरान जिले भर के पंचायत के मनरेगा मेट उपस्थित रहे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस पार्टी के बाद अब जिले में बसपा व गोंगपा भी सक्रिय हो गई है। बसपा व गोंगपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में मिलकर चुनाव लडऩे गठबंधन कर ऐलान कर दिया है जिसमें प्रदेश में २३० विधानसभा सीट में बसपा के १७८ व गोंगपा के ५२ प्रत्याशी खड़े होने का समझौता हुआ है। इस संबंध में बसपा जिला प्रभारी दीपक मेश्राम व गोंगपा जिलाध्यक्ष एफएस कमलेश ने मंगलवार को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले की ६ विधानसभा सीट में परसवाड़ा व बैहर विधानसभा में गोंगपा के प्रत्याशी व अन्य चार सीट बालाघाट वारासिवनी कटंगी लांजी में बसपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे।