क्षेत्रीय
चुनाव आचार संहिता लगने के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक कई बड़ी सौगातें दे रहे हैं । उनके द्वारा पत्रकारों को नवीन मीडिया सेंटर की सौगात दी गई है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मालवीय नगर पहुंचकर पुराने पत्रकार भवन के स्थान पर नवीन मीडिया सेंटर का भूमि पूजन किया । यह मीडिया सेंटर चार मंजिला होगा । जिसमें आर्ट गैलरी प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं होंगी । इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 वरिष्ठ पत्रकारों को श्रद्धा निधि भी भेंट की । सीएम शिवराज ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अब से छोटे अखबारों को भी विज्ञापन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उनके लिए भी नियम बनाकर विज्ञापन जारी किए जाएंगे ।