छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ आज कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित मैराथन दौड़ में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेने पहुंचे।जिन्होंने मैराथन दौड़ के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। उन्होंने जिले में नशा मुक्ति के लिए आयोजित इस मैराथन दौड़ स्पर्धा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत जोड़ो अभियान के दौरान राहुल गांधी ने मुझे स्पोर्ट्स शूज पहनाए थे। आज छिंदवाड़ा के बच्चों ने मुझे ट्रैक सूट पहनाया। सांसद नकुलनाथ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है या तो जीतता है या सीखता है। बता दे कि नशा मुक्ति के लिए दौड़ेगा छिंदवाड़ा मैराथन दौड़ प्रतियोगिता कांग्रेस समाज कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें पुलिस ग्राउंड में सुबह 9:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजन समिति के द्वारा रखी गई थी पुलिस ग्राउंड से लेकर नागपुर रोड बोदरी नदी तक प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति का संदेश देने दौड़ लगाई। प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने सम्मानित किया।