दो मुंह वाला सांप और 12 नाखून वाला कछुआ पकड़ाया थाना पांढुर्णा अंतर्गत बड़ चिचोली चौकी में वाहन जांच के दौरान टू व्हीलर पर वन्य प्राणी की तस्करी करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है जिनके पास से दो मुंह वाला सांप और 12 नाखून वाला दुर्लभ प्रजाति का कछुआ मिला है पुलिस ने इस मामले में आरोपी आशिक अजय और श्रीराम पटले के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को हिरासत में लिया है आरोपी बाइक में सवार होकर बोरे में दुर्लभ प्रजाति के सांप और कछुए की तस्करी कर रहे थे इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। राहुल गांधी को भ्रष्टाचार पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं: तेजस्वी सूर्या भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोप में राहुल गांधी खुद बेल पर बाहर है। उनको भ्रष्टाचार के खिलाफ टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार है ही नहीं। राष्ट्रपिता और शास्त्री जी को नकुलनाथ ने अर्पित किये श्रद्धासुमन आज स्थानीय फव्वारा चौक और छोटा तालाब स्थित लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिले के युवा सांसद नकुलनाथ आज स्थानीय गांधी चौक पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। गांजी जी के चरणों में शत-शत नमन कर उनके नेतृत्व और कृतित्व को याद किये। आयोजित कार्यक्रमों में मप्र शासन के पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी महापौर विक्रम अहके शहर कांग्रेस अध्यक्ष नन्दकिशोर सूर्यवंशी सहित कांग्रेस के समस्त विभाग व प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। प्रबुद्ध जनों का भाजपा ने की सम्मान 2 अक्टूबर को पूजा लॉन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा संगठन के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस कार्यक्रम में भाजपा द्वारा प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया। जबकि छिंदवाड़ा भाजपा युवा मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर विशाल मोटरसाइकिल रैली उनके स्वागत के लिए निकली गई। शराब दुकान के पास खड़े होकर शराब पीना पड़ा महंगा शराब दुकान के पास खड़े होकर शराब पीना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। एसपी विनायक वर्मा शनिवार को शहर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्होंने वाहनों की भी सघन चेकिंग की। इस दौरान शराब दुकान के पास खड़े होकर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। निरीक्षण में पुलिस ने 70 वाहन चेक किए। जिसमें 36 वाहनों को जप्त कर थाने लाया गया। मोनिका के खिलाफ सड़क पर उतरे भाजपा कार्यकर्ता अमरवाड़ा में रविवार को मोनिका बट्टी के खिलाफ उत्तम ठाकुर के समर्थक सड़क पर उतर गए जिन्होंने मोनिका बट्टी को भाजपा से टिकट देने का विरोध किया। उत्तम ठाकुर के समर्थकों का कहना था कि भाजपा द्वारा पैराशूट प्रत्याशी मोनिका बट्टी को विधानसभा चुनाव का टिकट दे दिया गया हैं। जिसका सभी समर्थक विरोध कर रहे हैं। समर्थकों का कहना था कि मोनिका बट्टी पर हिंदू देवी देवताओं के अपमान करने का आरोप है। इसके बाद भी उन्हें टिकट दी गई है। सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा भी प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया। रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर किसानों ने दिया धरना माचागोरा डूब क्षेत्र के किसान पिछले 8 सालों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हो पाई है। गांधी जयंती के दिन किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर रघुपति राघव राजा राम भजन गाकर धरना दिया और अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। किसानों का कहना है कि उन्हें उचित मुआवजा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी पुनर्वास की सुविधा और भूमिहीन किसानों को 1 हेक्टेयर जमीन अब तक शासन ने नहीं दी है। यदि किसानों की मांग पूरी नहीं होगी तो वह आगे उग्र आंदोलन करेंगे। विद्युत मंडल पेंशनर्स समाज ने मौन व्रत रखकर दिया धरना विद्युत मंडल पेंशनर समाज ने अपनी 9 सूत्री मांगो को लेकर गांधी जयंती के अवसर पर मौन व्रत रखकर धरना दिया। संगठन के पदाधिकारी का कहना था कि जब तक प्रदेश सरकार के द्वारा उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस ने किया बुजुर्गों का सम्मान अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के दूसरे दिन गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में महिला मंडल द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद लिया गया।