Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Oct-2023

वैनगंगा नदी मेंं एनसीसी कैडेट्स ने चलाया सफाई अभियान मौन व्रत धारण कर विद्युत कर्मचारियों ने मांगों को लेकर उठाई आवाज कलेक्टर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयुष मंत्री ने भी किया माल्यार्पण राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर 2 अक्टूबर को मुख्यालय के गायखुरी में पतित पावन वैनगंगा नदी के घाट में 200 एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता ही सेवा का संदेश दिया। एनसीसी कमान अधिकारी कर्नल एम रविचंद्रन के कुशल मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा के तहत कचरा मुक्त भारत की थीम पर एनसीसी मेजर डॉ आरएन झारिया सेकंड ऑफिसर कंचन महाजन थर्ड ऑफिसर कल्पना ठोंबरे खिलेन्द्र बिसेन जेसीओ सूबेदार विनोद कुमार के नेतृत्व में पीजी कॉलेजए उत्कृष्ट विद्यालय एनसीसी ब्वायज एंड गल्र्स और एमएलबी स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने पहले स्वयं और अपने संपर्क में रहने वाले लोगों को स्वच्छता का महत्व बताकर स्वच्छता बनाए रखने का कार्य करने की शपथ ली। मध्यप्रदेश युनाईटेड फोरम फॉर पावर ए पलाईज एवं इंजीनियर्स बालाघाट द्वारा २ अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शहर मु यालय स्थित अभियंता कार्यालय में महात्मा गांधी को श्रद्धाजंली देते हुये विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों की वर्षो से लंबित ६ सूत्रीय मांगों को लेकर मौन व्रत धारण नाराजगी जताते हुये सरकार से शीघ्र मांग पूरी किये जाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अधिकारी/कर्मचारियों की मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दी है। आंदोलन के दूसरे चरण में २ अक्टूबर को सत्याग्रह आंदोलन कर नाराजगी जताई गई है। नगर पालिका परिसर में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के छायाचित्र पर २ अक्टूम्बर को माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता दिवस के रूप में जयंती मनाई गई इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने सभी नगर पालिका कर्मचारी अधिकारी पार्षद गणों को स्वच्छता व नशा मुक्ति का संकल्प दिलाकर महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आत्मसात करने उनसे प्रेरणा लेने उनके बताए गए अहिंसा स्वच्छता के मार्ग पर चलकर राष्ट्र को सशक्त बनाने अपील कर सभी को संकल्प दिलाया इसके बाद केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने नगर में निकलने वाली स्वच्छता रैली को नगर पालिका परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना कर सभी कर्मचारियों अधिकारियों ने बड़ी संख्या में वाहनों के साथ नगर भ्रमण कर उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पहुंचे जहां विशेष स्वच्छता अभियान चलाया सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की अपील की स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के संकल्प को पूर्ण करने सभी से सहयोग मांगा। २ अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है। इस वर्ष भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने कलेक्टर परिसर स्थित गार्डन में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयन्ती मनाई गई। यहाँ चिंतन व मनन की मुद्रा में विराजित बापू की प्रतिमा के आगे कलेक्टर डा गिरीश कुमार मिश्रा जिपं सीईओ डीएस रणदा एडीएम ओपी सनोडिया एसडीएम गोपाल सोनी उप जिला निर्वाचन अधिकारी केसी ठाकुर सहित अनेक अधिकारियों और शासकीय कर्मचारियों ने पहले संगीतमय रुप से राष्ट्रगानए राष्ट्रगीत और फिर मप्र गान गाकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयकारे लगाए। वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे......जैसे गीत से देश में अहिंसा सत्य और स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान-जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की 2 अक्टूबर को जिला कांग्रेस कार्यालय में दोनो ही महान हस्तियों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्वाजंलि दी गई। जिसके बाद कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हनुमान चौक स्थित गांधी प्रतिमा स्थल पहुंचे जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया उन्हें नमन किया संगठन मंत्री शफकत खान ने कहा कि एकत्रित होना बड़ी बात नही है बड़ी बात यह है कि हम किसके लिए एकत्रित हो रहे है। श्याम पंजवानी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने और जवानों एवं किसानों को मजबूत करने मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने उल्लेखनीय कार्य किये है। कांग्रेस इन दोनो महापुरूषों की जयंती नमन करती है और संकल्प लेती है कि गोडसे के उपासकों को कांग्रेस भगाने काम करेगी। जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत गणेशपुर सरपंच सचिव सहायक सचिव समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर गणेशपुर स्थित मोक्षधाम परिसर में पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत सरपंच हेमंत कटरे द्वारा काजू बादाम पीपल के पौधे लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उपस्थित सभी ग्रामीण जनों द्वारा मोक्षधाम परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। ग्राम सरपंच हेमंत कटरे ने बताया कि सभी को अपने घर के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। थोड़ी सी जगह में पौधा लगाकर उसकी परवरिश करनी चाहिए जिससे घर का वातावरण और मन प्रसन्न रहता है। इस अवसर आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीण जन मौजूद रहे। शासकीय महाविद्यालय लामता की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महात्मा गांधी जयंती के शुभावसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा है के आधार पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वयंसेवकों के द्वारा 1अक्टूम्बर को ग्राम पंचायत लामता में ग्राम सरपंच थाना प्रभारी तहसीलदार गणमान्य नागरिकों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों में ग्राम पंचायत परिसर थाना परिसर मस्जिद बाजार चौक गांधी चौक और सड़कों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया।