Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2023

नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश छिंदवाड़ा जिले के चौरई विकासखंड के अंतर्गत बामहनवाड़ा गांव में एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामले को विवेचना में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची गणेश विसर्जन के दौरान पानी पीने गई थी। जिसे वहां से तीन आरोपियों द्वारा अगवा कर मक्के के खेत में ले जाया गया था जहां उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। इस बीच बच्ची की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों द्वारा बच्ची के साथ मारपीट भी की गई थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था जहां से उसे नागपुर रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है की बच्ची की हालत गंभीर है। चुनाव की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में लग गया है इसी क्रम में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में एडीएम केसी बोपचे द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली गई और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। अमरवाड़ा में डॉक्टर दंपति की गोली मारकर हत्या छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा वार्ड क्रमांक 3 में निजी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर एमके डेहरिया और उनकी पत्नी वंदना डेहरिया को एक सिरफिरे युवक ने क्लिनिक में पहुँचकर गोली मार दी। जिससे डॉक्टर दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा का रहने वाला सोनपुर मल्टी निवासी युवक सोनू पिता राजेंद्र मालवी डॉक्टर डेहरिया के क्लीनिक पर पहुंचा था। जहां पर उसने कुछ पारिवारिक करणो के चलते विवाद किया और फिर डॉ दंपति को गोली मार दी। युवक ने कुल 6 राउंड फायर किए। जिसमें डॉक्टर की पत्नी लता डेहरिया को तीन और डॉक्टर एमके डेहरिया को 2 गोली लगी। जबकि आरोपी सोनू मालवी ने एक गोली अपने पैर में भी मार ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं। हितग्राहियों को मिला मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का लाभ गुरैया में भाजपा द्वारा लाडली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें लाडली बहनों को प्रशस्ति पत्र देकर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर उन्होंने कई हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना का लाभ भी प्रदान किया। देर रात तक जारी रहा प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शुक्रवार की देर रात तक भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर जारी रहा। शहर की बड़ी मूर्तियां भव्य झांकी के साथ निकाली गई। जिनका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। स्थानीय बस स्टैंड से लेकर छोटा तालाब और शहर के मुख्य मार्गो में देर रात तक भव्य झांकियां निकलती रही। परतला के महाराज की झांकी भी समिति द्वारा भव्य रूप से निकली गई थी। जिसका विसर्जन देर रात हुआ। इसी प्रकार चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में समिति द्वारा रुद्रेश्वर गणेश प्रतिमा का मंदिर प्रांगण में ही विसर्जन किया गया। जिसके बाद रुद्राक्ष श्रद्धालुओं को बांटे गए। श्री जी की निकली शोभायात्रा छिंदवाड़ा में चातुर्मास कर रहे आचार्य श्री 108 विभव सागर जी महाराज की प्रेरणा से पहली बार दशलक्षण पर्व के बाद श्री जी की शोभायात्रा निकाली गई। जो गोल गंज से होते हुए गुलाबरा जैन मंदिर तक पहुंची। क्षमा वाणी का पावन पर्व होने पर जैन समाज द्वारा यह शोभा यात्रा निकाली गई थी।गुलाबरा मंदिर पहुंचने के बाद भगवान के अभिषेक किए गए। युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया हुनर पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम शनिवार को हुआ जिसमें जिलेभर के प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक पक्ष पर विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया गया। इसके अंतर्गत एकल नृत्य शास्त्रीय गायनसामूहिक नृत्य एकांकी अभिनय हास्य नाटिका सहित अन्य प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू शेषराव यादव जन भागीदारी समिति अध्यक्ष भारत घई विजय पांडे मौजूद थे।