मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शाजापुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कहा शाजापुर की मशहूर दाल-बाटी मुझे याद आती है। अपनी जवानी भी याद आती है। मत सोचिएगा कि मैं बूढ़ा हो गया हूं। कमलनाथ राहुल गांधी का नाम लेकर बोले पूरा प्रदेश आप पर भरोसा कर रहा है। जिस प्रदेश में आप आए हैं वो भ्रष्टाचार बेरोजगारी में नंबर-1 है। 18 साल से शिवराज सिंह ने प्रदेश को बर्बादी में घसीटा है। उनकी घोषणा और झूठ की मशीन डबल स्पीड पर चल रही है। उन्होंने आगे कहा MP में BJP ने सौदे से सरकार बनाई। इन्हें रेट कार्ड की यात्रा निकालना चाहिए। हर चीज में 50% कमीशन की व्यवस्था बनाई है। पंचायत से लेकर मंत्रालय तक भ्रष्टाचार है। भाजपा का समय आ गया है। #hindinews #mpnews #kamalnath #congress #shivrajsinghchouhan #50cent #rahulgandhi #shajapurnews