Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Sep-2023

मध्य प्रदेश के शाजापुर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी OBC की सरकार नहीं चलाते। वे दलितों - आदिवासियों के लिए भी काम नहीं करते हैं। उनका काम ध्यान इधर-उधर करने का है नफरत और हिंसा फैलाने का है। यह काम उन्हें RSS ने सौंपा है। राहुल गांधी कांग्रेस नेता उन्होंने कहा कि OBC अफसरों का 50% बजट पर कंट्रोल क्यों नहीं है? देश के सामने एक ही मुद्दा है- जातीय जनगणना। OBC कितने हैं? उनकी भागीदारी कितनी होनी चाहिए? जब जातीय जनणगना का सवाल उठाता हूं तो BJP के लोग कांपने लग जाते हैं। नरेंद्र मोदी भागने लग जाते हैं। अमित शाह हिंदू-मुस्लिम कहेंगे। कांग्रेस सरकार आने पर यह पहला काम हम करके दिखाएंगे। राहुल गांधी कांग्रेस नेता #narendramodi #rahulgandhi #hindinews #mpnews #shajapurnews #rahulgandhi #congress #narendramodi #rss #bjp #obcreservation