Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Sep-2023

लामता क्षेत्र के आदिवासी महिलाओ ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन डीजे की धुन में जमकर थिरकते हुए ग्रामीणों ने गणपति बप्पा को दी बिदाई सहकारी कर्मचारियों की पुन: अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ गत दिवस मंजु उईके और उसके पति जमील कुरैशी को नाबालिक लडकी को बेचने के आरोप में लामता थाने में हुए मामले को लेकर आज आदिवासी महिलाओ ने आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके ऊपर कठोरतम कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी पी. एस.डामोर को ज्ञापन सौपा गया है ज्ञापन सौपने के बाद जिला पंचायत सदस्य श्रीमती स्मिता कंचन टेकाम एवँ आदिवासी महिलाओ ने बताया कि लामता निवासी मंजू उइके एवं जमील कुरेशी के खिलाफ नाबालिक लड़की को सिलाई सिखाने एवँ बहला फुसलाकर राजस्थान ले जाकर बेचने का मामला पंजीबद्ध हुआ है जिस पर लामता पुलिस आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए अपराधियो पर कठोरात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है । बग़ीचाटोला के नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा गणेश जी महाराज का का पूरे 10 दिन हर्षोल्लास के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन याचना करते हुए बुधवार को हवन पूजन भंडारा का कार्यक्रम कराया गया कल गुरुवार को 1 बजे गणपति बप्पा जी की प्रतिमा को विसर्जन व अंतिम विदाई करते समय गणपति बप्पा मोरया के जयकारा लगाते हुये नगर भ्रमण कराया गया डी जे के धुन में बग़ीचाटोला के नन्हे मुन्ने बच्चेमहिला पुरुष सभी लोग बप्पा के विदाई में डी जे के धुन पर जयकारों के साथ नाचते कूदते विसर्जन के लिए तालाब पहुँचकर बप्पा जी कीअंतिम आरती कर लामता पुलिस के निगरानी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया मध्यप्रदेश सहकारी कर्मचारियों ने अपनी दो सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर संघ के अध्यक्ष पी.सी चौहान ने कहा कि अपनी लंबित मांगों को लेकर १६ अगस्त से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की गई। इस दौरान सहकारी मंत्री द्वारा आश्वासन देने व मुख्यमंत्री द्वारा महापंचायत बुलाने की तिथि १५ सितम्बर दी गई जिससे १२ सितम्बर को हड़ताल स्थगित कर दी गई थी। महापंचायत की तिथि १४ सितम्बर को स्थगित कर २३ सितम्बर की तिथि दी गई और यह भी तिथि स्थगित कर दी गई। लेकिन वर्तमान तक महापंचायत बुलाने की तिथि तय नहीं की गई। जिससे सहकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा प्रांतीय आव्हान पर पूरे प्रदेश के सहकारी कर्मचारियों ने २९ सितम्बर से काम बंद कर पुन: अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी है। मध्यप्रदेश के उमरिया जिला में आदिवासियों द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ किये जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन में पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किये जाने पर आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भुवनसिंह कोर्राम के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच इस मामले की न्यायिक जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर मयाराम कोल को ज्ञापन सौंपा है। शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय में मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब एवं रक्षिका शौर्य शक्ति फाउंडेशन बालाघाट के सहयोग से मतदान जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यालय छात्राओं के बीच मेहंदी रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई साथ ही छात्राओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने एवं अपने घर के सभी सदस्यों आसपास के पड़ोसियों को मतदान करने प्रेरित करने के लिए कहा गया मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग एवं शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों द्वारा तीन दिवसीय काम बंद हड़ताल की जा रही है। इस संबंध में अंशकालीन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने बताया कि सम्पूर्ण म.प्र के जनजातीय कार्य विभाग में विगत कई वर्षो से लगभग ४० हजार कार्यरत अंशकालीन कर्मचारी कार्य कर रहे है। जिन्हें तीन हजार से ६ हजार रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाता है। जिससे इस महंगाई के दौर में अपना व परिवार का जीवनयापन करना मुश्किल है। सरकार हमारी मांगों को गंभीरता से लेकर शीघ्र मांग पूरी किया जावे भरवेली मॉयल में काम के दौरान निजी कंपनी के एक और मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत के बाद मॉयल प्रबंधन और कार्यरत कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा कोई खैर खबर नहीं लिए जाने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सडक़ पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रास्ते में जाम होने से बालाघाट से भरवेली मार्ग पर आवाजाही पर ब्रेक लग गया। बताया जाता है कि भरवेली थाना अंतर्गत मंझारा पंचायत के जागपुर निवासी हंसराज पिता तुलसीराम येरपुड़े मॉयल के अधिन कार्यरत निजी कंपनी सीवी वर्सेस में पंप मेन के रूप में कार्यरत था।