Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-Sep-2023

नगर भ्रमण पर निकले लालबाग के बादशाह शहर में शुक्रवार को बड़ी प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर रहा। इसी क्रम में डोल बाजे और नगाड़े के साथ लाल बाग के बादशाह नगर भ्रमण पर निकले। लालबाग के बादशाह की झांकी में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ थी। लाल बाग के बादशाह की झांकी के अलावा मोहन नगर का राजा परतला के महाराजा छिंदवाड़ा के महाराजा की भी विशाल शोभायात्रा निकाली। सभी शोभायात्राओं का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। नाहर गैस एजेंसी पर 420 का मामला दर्ज पांढुर्ना में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों से उज्जवला गैस कनेक्शन के नाम पर 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने नाहर गैस एजेंसी द्वारा 850 रुपए की अवैध वसूली की जा रही थी। कई हितग्राहियों से एजेंसी संचालक द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से राशि ली जा रही थी। मामले की शिकायत कलेक्टर को मिलने पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेंद्र शिल्पी को एजेंसी संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने पांढुर्णा थाने पहुंचकर नाहर गैस एजेंसी के संचालक राजेंद्र नाहर और उनके पुत्र क्षेणिक नाहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। पुलिस ने एजेंसी संचालक के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पांढुर्णा को जिला बनाने शुरू हुई कवायद पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा छिंदवाड़ा आगमन के दौरान पांढुर्णा सौन्सर और नांदनवाड़ी को मिलाकर नया जिला बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा पांढुर्णा को जिला बनाने की संबंध में दावे और आपत्ति बुलाए गए थे। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शुक्रवार को पांढुर्ना को जिला बनाने के संबंध में दावे आपत्ति को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें सौसर क्षेत्रवासियों ने पांढुर्ना में शामिल होने से इनकार किया। जबकि उनके द्वारा पांढुर्णा को लेकर कई आपत्ति दर्ज कराई गई। देहदान कर सरदारनी धर्मवीर कौर बेदी ने पेश की मिसाल समाज सेवा लिए नेत्र दान व अंग दान किए जाने के कई मामले सामने आते रहतेे हैं लेकिन मेडिकल विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए अपनी देहदान करने का यह पहला मामला सामने आया है। छिंदवाड़ा में बेदी परिवार की सदस्य सरदारनी धर्मवीर कौर बेदी ने अपनी इच्छा जताई और अंतिम इच्छा उनके परिवार ने पूरी की एवं समाज सेवा का उत्कृष्ट संदेश समाज को दिया है। दरअसल सरदारनी धर्मवीर कौर बेदी का एक बीमारी के बाद गुरुवार रात आकस्मिक निधन हो गया। जिसके बाद उनके परिवार में जसमीत सिंग बेदी रिंकू द्वारा उनके देहदान की अंतिम इक्छा पूरी की गई। दशलक्षण धर्म की हुई मंगल आराधना सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा महापर्व दशलक्षण पर्यूषण विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनाया गया। श्रावक श्राविकाओं ने श्री आदिनाथ जिनालय गोल गंज और श्री पार्श्वनाथ जिनालय नई आबादी में दस दिनों तक धर्म के दस लक्षण उत्तम क्षमा मार्दव आर्ज़ब सत्य शौच संयम तप त्याग आकिंचन्य एवं उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म की आराधना कर उसका स्वरूप जाना और भेद विज्ञान महोत्सव के रूप में पर्वाधिराज मनाया। बालाजी सेवा समिति के 41 साल हुए पूरे बालाजी सेवा समिति के द्वारा पिछले 41 सालों से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस बार बालाजी सेवा समिति द्वारा भगवान श्री गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई थी जिसे देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पहुंचे। बड़ी माता व्यायाम शाला में दंगल कुश्ती प्रतियोगिता बड़ी माता व्यायाम शाला में विगत कई वर्षों से गणेश विसर्जन के बाद दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें जिले भर के पहलवान इस दंगल प्रतियोगिता में कुश्ती के दाव पेच आजमाते हैं। पटवारी संघ की हड़ताल जारी तहसील कार्यालय के सामने पटवारी संघ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठा हुआ है पिछले एक महीने से अधिक समय से यह हड़ताल जारी है। आज पटवारियों के स्वास्थ्य जांच के लिए एक निजी संस्था के द्वारा आयोजन स्थल पर स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जहां पर पटवारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।