Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-Sep-2023

1. लाडली बहनों को उज्जवला कनेक्शन के नाम पर लूट रहे गैस एजेंसी संचालक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्य प्रदेश में रहने वाली लाडली बहनों के लिए उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 450 रूपये में गैस प्रदान करने की योजना लागू की गई है। लेकिन इस योजना के नाम पर अब गैस एजेंसी संचालक जिले में खुली लूट मचाने लगे हैं। ऐसा ही मामला जिले के पांढुर्ना में सामने आया है जहां पर नाहर गैस एजेंसी द्वारा उज्ज्वला योजना के अंतर्गत महिलाओं को गैस सिलेंडर प्रदान करने के लिए खुली लूट की जा रही है। एजेंसी संचालक 850 रुपए लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। इस मामले की शिकायत होने एसडीएम ने मामले की जांच करने के लिए टीम को निर्देश दिए। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची। एजेंसी संचालक द्वारा आनन-फानन में आवेदक सहित अन्य शिकायतकर्ताओं के रुपए वापस लौटाए गए। 2. हर्षोल्लास से मनाई गई ईद-मिलादुन्नबी सरकार की आमद मरहबा-मरहबा के नारों के साथ मुस्लिम समाज ने गुरूवार को जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जलसा मनाया और जुलूस भी निकाला। शहर के भिन्न-भिन्न इलाकों से छोटे-छोटे जुलूस आजाद चौक पहुंचे और यहां से एकत्रित होकर बड़े जुलूस के रूप में जलसा निकाला गया जो आजाद चौक से होता हुआ फव्वारा चौक इंदिरा तिराहा पुराना बैल बाजार तिलक मार्केट गणेश चौक से करबला चौक से होते हुए ईद-मिलादुन्नबी मैदान पहुंचा। इसी बीच जगह जगह लंगर की व्यवस्था भी की गयी थी। 3. सिलेंडर से भरे वाहन में लगी आग सौसर में इंडेन गैस वितरण वाहन में अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार वाहन रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था।तभी अचानक सिलेंडर में आग भभक गई। आग की लपटें उठते देख वाहन चालक और परिचालक वाहन से दूर भाग खड़े हुए। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचा और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह चलकर खाक हो चुका था गाड़ी चालक ने बताया कि इंजन वायर चलने से वाहन में आग लगी थी। गाड़ी में कुल 28 सिलेंडर मौजूद थे। 4. पातालकोट के बाद थमे पेंचव्हेली के पहिये पातालकोट एक्सप्रेस 13 सितंबर से 29 सितंबर तक बंद रखा गया है इसके बाद आज से पेंचव्हेली एक्सप्रेस को भी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब यात्रियों को भोपाल इंदौर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन की कोई सुविधा नही है। त्यौहार के बीच ट्रेनों का बंद होना यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है जानकारी के अनुसार झांसी स्टेशन में कार्य चल रहा है जिसके चलते ट्रेनों को बंद किया गया है। 5. राज टाकीज में हुआ तकरीर कार्यक्रम हजरत पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी राज टॉकीज क्षेत्र में रिसाला मस्जिद के पास अंजुमन इस्लामुल मुस्लिम कमेटी द्वारा तकरीर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बाहर से आए धार्मिक प्रवचन कर्ता ने अपने प्रवचन सामाजिक सदस्यों के सामने रखे। 6. मानसरोवर में हुआ भव्य लंगर का आयोजन जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज टीम के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मानसरोवर काम्प्लेक्स के सामने बस स्टैंड में विशाल लंगर का आयोजन किया जाता है जिसमें भारी संख्या में हजारों लोग लंगर करते है इसी क्रम में आज भी ख्वाजा गरीब नवाज के सदस्यों के द्वारा व्यवस्थित तरीके से बैठाल कर सभी लोगों को लंगर कराया गया। इस अवसर पर महापौर विक्रम आहाके उपस्थित थे। 7. वृद्धाआश्रम में मनाया पैग़म्बर मोहम्मद साहब का जन्मदिन हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर आज ईद मिलादुन्नबी जश्न को अमन सोशल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी सोनपुर मल्टी द्वारा वृद्धाआश्रम में जन्मदिन मनाया गया जहां वृद्धों को भोजन व्यवस्था कराई गयी। 8. गणपति को प्राचीन परंपरा के साथ दी विदाई आज के आधुनिक युग में जहां आमजन आधुनिक दौर में वाहनों का इस्तेमाल करके बड़े-बड़े वाहन डीजे के साथ में भगवान श्री गणेश की विसर्जन करते हैं वहीं चंदनगांव के एक परिवार द्वारा अपने ही घर की बैलगाड़ी में भजन कीर्तन करते हुए भगवान श्री गणेश के विसर्जन के लिए कुलबेहरा नदी पहुंचे। पलवारे परिवार के सदस्यों का मानना है कि देसी परंपराओं के अनुसार पर हम पॉल्यूशन एवं ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए भजन कीर्तन गाकर पुरानी आधुनिकताओं के साथ में भगवान श्री गणेश का विसर्जन कर सकते हैं। 9. प्रशासन की विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था गणेश विसर्जन स्थल पर नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है निर्देशानुसार प्रतिमाओं का नदी कुंडों में सीधे विसर्जन नही किया जाना है। इसीलिए स्थाई विसर्जन का कुंड बनाया गया है। सभी प्रतिमाओं को उसी कुंड में विसर्जित किया जा रहा है। 10. पटवारियों ने ठुकराया भत्ता दी इस्तीफा की धमकी आज पटवारी संघ द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित की गई जिसमें पटवारीयों ने कहा की यदि हमारी हड़ताल के बीच किसी भी प्रकार के हड़ताल को रोकने के लिए चाल चली जाती है तो हमारे द्वारा सामूहिक इस्तीफा दे दिया जाएगा। तीस दिन से जारी पटवारियों की हड़ताल के बीच कैबिनेट बैठक में पटवारी को भत्ता संबंधी आश्वासन दिया गया था जिसे पटवारीयो ने ठुकरा दिया और आक्रोश जताते हुए मांग पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया है। 11. कोयला खदान बचाने शनिवार को दमुआ बंद दुर्गा मंदिर मंगल भवन परिसर दमुआ बाजार में सोमवार की रात कन्हान बचाओ मंच एवं व्यापारी मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र की बंद होती कोयला खदानों को बचाने के लिए कार्ययोजना बनाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि खदान बंद हुई तो नगरवासी और व्यापारी आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। शनिवार 30 सितम्बर को दमुआ नंदन की दुकान बंद रहेगी। सभी व्यापारी और नागरिक सामूहिक रूप से सीएम के नाम पुलिस थाना में ज्ञापन देंगे। 12. नम आंखों से भक्त दे रहे बप्पा को विदाई दस दिवसीय गणेश उत्सव के बाद पंडालों में हवन पूजन के साथ विसर्जन भी जारी हो गया है जिसमें घरों में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज से शुरू हो गया है जिसके लिए शहर के कुलबेहरा नदी बोदरी नदी पेंच नदी में विसर्जन किया जा रहा है पुलिस की कड़ी चाक चौबंद व्यवस्था के साथ लगभग दिनभर में 700 से अधिक मूर्तियों का विसर्जन किया गया है।