जनआक्रोश यात्रा के दौरान हनुमान चौक में जलभराव को लेकर फूटा कांग्रेसियों का आक्रोश पैग़ंबरे इस्लाम की यौमे पैदाइश पर विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन सिलाई सिखाने के लिए बहला फुसला के लिए ले जाकर कराया जाता था लड़कियो से गन्धा काम लांजी से बालाघाट पहुंची कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा गुरूवार को दोपहर से प्रारंभ हुई। जो कोसमी होते हुये हनुमान चौक पहुंची। जन आक्रोश यात्रा सरेखा रेल्वे क्रासिंग पहुंची वैसे ही बारिश प्रारंभ हो गई। यात्रा जैसे ही हनुमान चौक पहुंची तो करीब आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई। जिससे हनुमान चौक में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जन आक्रोश यात्रा के दौरान कांग्रेसियों की बड़ी आमसभा बालाघाट विधानसभा की हनुमान चौक में आयोजित की गई थी। इस दौरान कांग्रेसियों ने हनुमान चौक में भरे पानी को लेकर भाजपा सरकार के जिले व बालाघाट में विकास करने के वादे व झूठी बातें एवं भ्रष्टाचार को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुये भाजपा की शिवराज सरकार व बालाघाट क्षेत्र के विधायक व केबिनेट मंत्री सहित नपा प्रशासन पर शब्दों से तीखा प्रहार किया। पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर मनाया जाने वाला पर्व जश्ने ईद मिलादुन्नबी गुरुवार को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में मुस्लिम समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां दिन भर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे बड़े पर्व में अल सुबहा से ही इबादत का दौर शुरू हो गया।जहा घर घर खीर सहित अन्य मीठे पकवान बनाकर फातिहा दी गई।वही लोगो ने एक दूसरे को मिठाई बाटकर ईदमिलादुन्नबी नबी की मुबारकबाद दी।इसी कड़ी में हर साल की तरह इस साल भी नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूर्ण अक़ीदतो धार्मिक विधि-विधानो और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पवित्र ग्रंथ कुरान ना सिर्फ मुस्लिम समुदाय के लिए है बल्कि कुरान पूरी दुनिया के लोगो के लिए नाजिल किया गया है। वही मोहम्मद साहब पूरी दुनिया के नबी है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को बालाघाट मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर वहां के चिकित्सक को मोहम्मद साहब की जीवनी पर आधारित पुस्तके भेंट की तो वही उन्होंने हिंदी तर्जुमा वाला कुरान शरीफ बतौर तोहफे के रूप में दिया जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर बालाघाट मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के कुछ सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने हुजूर मोहम्मद सहाब की पैदाइश पर मिठाइयों का वितरण किया तो वही जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर संजय धवडगांव को हिंदी तर्जुमा वाला कुरान शरीफ बतौर तोहफे के रूप में दिया। लामता क्षेत्र के मोतेगाव पँचायत के मोतेगाव टोला के फरियादिया के माता पिता ने बताया कि मेरी बेटी को लामता निवासी मंजू उइके एवं उसके पति जमील कुरेशी के द्वारा जबलपुर में सिलाई सिखाने के बोलकर दिनाँक 18 मई 23 को ले गए पर मेरी नाबालिक लड़की को जबलपुर के नाम पर जयपुर ले जाया गया था ओर होटलों में रखा गया था जहाँ सिलाई सिखाने के बजाए लड़की को मंजू उइके एवं जमील कुरेशी द्वारा मुकेश को 150000 लाख में बेच दिया गया था जिसपर फरियादिया मुकेश के मोबाइल से फोन करके मंजू उइके को धमकी देने पर रातों रातों भाग कर 19 सितंबर को अपने माता पिता के पास मोतेगाव पहुँचकर आप बीती बताने पर सगा समाज एवम ग्रामीणजनों के साथ लामता पहुँचकर फरियादिया ने मंजू उइके जमील कुरेशी एवं मुकेश के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध की है ईद मिलाद उन नबी मुस्लिम समुदाय मे एक विशेष अवसर है जो अल्लाह के दूत पैगम्बर मुहम्मद कि विलादत् के रूप मे मनाया जाता है इस अवसर में लामता के आसपास के जमात एकत्रित होकर जामा मस्जिद से रैली निकालकर लामता नगर में गश्त किया गया ।गस्त के दौरान जगह जगह वरिष्ठ जनों द्वारा मुस्लिम जमात की रैली का शांतिपूर्वक सम्मान किया गया ।लामता सरपंच श्री हुलासमल कोचर द्वारा बस स्टैंड लामता में मुस्लिम जमात का सम्मान पूर्वक सम्मान किया रैली लामता नगर में भृमण कर जामा मस्जिद लामता में समापन किया गया । मॉयल एक संस्था नही अपितु एक परिवार हैऔर परिवार में जब कोई तर्रकी करता हैया बुलंदियों को छूता हैतो निश्चित ही परिवार में सबसे अधिक हर्ष होता हैऔर परिवार के मुख्या का कर्तव्य होता हैकी अच्छे कार्यों की सराहना करेप्रायः लोगो की मानसिकता होती हैकी खान मजदूर के बच्चे ज्यादा प्रगति नहीं करते परंतु यह एक भ्रम हैऔर प्रतिभा पहचान की मोहताज नहीं होतीपत्थर को तराश कर ही हीरा बनाया जाता हैउक्ताशय के उदगार उकवा खान प्रबंधक प्रशांत डकरे ने हाल ही में उकवा खान में कार्यरत खान श्रमिक महेंद्र नंद की बेटी प्रतीक्षा नंद का चयन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में हुआ और दूसरे मॉयल कर्मचारी सुमिता सिक्का के पुत्र तन्मय सिक्का जिसका चयन एम बी बी एस हेतु हुआ जो संपूर्ण मॉयल परिवार के लिए बहुत गौरव की बात है