1.अतिवर्षा से बर्बाद फसलें नकुलनाथ ने लिखा कलेक्टर को पत्र जिले में अति वर्षा के कारण कई अंचलों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए सांसद नकुलनाथ ने कलेक्टर मनोज कुमार पुष्प को पत्र लिखा है। सांसद नकुलनाथ ने किसानों के हित में लिखे अपने महत्वपूर्ण पत्र में उल्लेख किया है कि मेरे संसदीय क्षेत्र छिन्दवाड़ा में खरीफ सीजन की फसल बोवनी के उपरांत अल्पवर्षा से पूर्णरूपेण परिपक्व नहीं हो पाई। मौसम की मार झेलते हुये फसल जब पकने की स्थिति में आई ही थी कि अतिवर्षा के कहर से खेतों में मक्का सोयाबीन ज्वार सहित अन्य दाने व सब्जी वाली फसल चौपट हो गई।उन्होंने जिला प्रशासन से कहा है कि आप उक्त संदर्भ में उपसंचालक कृषि सहित अन्य आपदा से सम्बंधित अन्य अधिकारियों को शीघ्र अति शीघ्र बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का मुआयना कर किसानों का उचित मुआवजा निर्धारण एवं उन्हें क्षति पूर्ति प्रदान करने के लिए त्वरित कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित करें। 2. गणेश विसर्जन के दौरान युवक की डूबने से मौत चौरई क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गयी जिसके बाद हड़कम्प मच गया। जानकारी के अनुसार साजपानी के ग्रामीण पेंच नदी के पुराने पुल पर गणेश विसर्जन करने गए थे। गणेश विसर्जन के दौरान साजपानी निवासी सोनू पाटिल का अचानक पैर फिसलने से पेंच नदी में बह गया। जिसकी सूचना पर एन.डी.आर.एफ.की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया जिसके बाद सांख पुल से कुछ ही दूरी पर युवक का शव बरामद किया गया। 3. मेरा माटी देश कार्यक्रम का हुआ आयोजन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत आज वार्ड क्रमांक 3637 34 35 में कलश में वार्डो की मिट्टी एकत्रित की गई इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद दिवाकर सदारंगराजेश मोखलगाय भाजपा नेता रोशन सिंगनापुरे कुणाल पाल नगर निगम जोन प्रभारी विवेक सिंह चौहान धर्मेंद्र माहोरे कृष्णा अहिरवार वार्ड मोहनी वामन शिवारे दीपक चौहान नितिन मसकोले सहित निगम का स्टाफ उपस्थित रहा। 4. ईद के मौके पर निकाली गयी बाइक रैली ईद मिलादुन्नबी पर्व के एक दिन पहले बाइक रैली शहर में निकल गई जिसमें सरकार की आमद मरहबा नारों के साथ शहर गूंज उठा। गुरुवार को आजाद चौक से जुलूस ए मुहोम्मदि निकाला जाएगा। 5. पर्यटन विभाग अध्यक्ष तपन भौमिक पहुंचे छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के अध्यक्ष तपन भौमिक का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश पोपली नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे द्वारा ईएलसी चौक पर उनका स्वागत किया गया। 6. 29 को होगा इनामी दंगल का आयोजन प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी छोटी बाजार स्थित बड़ी माता व्यायाम शाला द्वारा 29 सितंबर को रामलीला रंगमंच छोटी बाजार में 150 साल से चला आ रहा इनामी दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमे दूर दूर से आने वाले पहलवान हिस्सा लेंगे। 7. निगम के सामने सफाई कर्मचारियों ने दिया धरना नगर पालिका निगम सफाई कर्मचारीयो द्वारा 18 सूत्री मांगों को लेकर सम्पूर्ण प्रदेश में सफाई कर्मियों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है इसी क्रम में नगर निगम के सामने जिले के सफाई कर्मियों द्वारा धरना दिया गया। वहीं सफाई कर्मियों ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए कार्य पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है लेकिन जब तक मांगी पूरी नहीं होगी तब तक धरना बंद नहीं किया जाएगा। 8. संविधान बचाने भीम आर्मी ने राज्यपाल को सौपा ज्ञापन भीम आर्मी आजाद समाज द्वारा सत्कार चौक से सविधान बचाओ यात्रा का आयोजन किया गया। जो मानसरोवर काम्प्लेक्स से होते हुए जेल गेट होकर ELC चौक में छत्रपति शिवाजी महाराज को वंदन कर भीम आर्मी एवं आदर्श समाज पार्टी के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंचकर संविधान के साथ छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ में संविधान बचाओ अभियान और अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। 9. अक्षित हौंडा की सेवाएं अब चौरई में भी हौंडा के अधिकृत डीलर अक्षित होंडा द्वारा आज चौरई में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया । अक्षित होंडा के संचालक अक्षित गोयल ने बताया हम ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहे है। इसी क्रम में ग्राहको की सुविधा के लिए हमने चौरई में नए शोरूम का शुभारंभ किया है ताकि चौरई तहसील के ग्राहकों को सेल्स और सर्विस की सुविधा प्राप्त हो सके। 10. विश्व हृदय दिवस सप्ताह के अंतर्गत निकाली रैली विश्व हृदय दिवस सप्ताह के अंतर्गत नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन छिंदवाड़ा ग्लेनमार्क फार्मा एवं ग्राम पंचायत गुरैया के सहयोग से उच्च रक्तचाप की जन जागरूकता रैली निकाली गयी एवं निशुल्क ब्लड प्रेशर चेकअप कैंप ग्राम गुरैया में लगाया गया जहां शिविर में लगभग 110 मरीज का निशुल्क ब्लड प्रेशर चैक किया गया। इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच निशा बलराम धुर्वे सहित इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद साहू सचिव डॉ अरविंद राऊत डॉ हरीश सतनामी डॉ कमलेश सोनारेडॉ मयंक कुमार साहू द्वारा निशुल्क सेवाएं दी गई। 11. उत्तम आकिंचन्य धर्म की हुईं आराधना नगर में सकल दिगम्बर जैन समाज ने भादों सुदी तेरस बुधवार को दशलक्षण महापर्व के नौवें दिन धर्म के नवमे लक्षण उत्तम आकिंचन्य धर्म की आराधना की। इस अवसर पर आदिनाथ जिनालय में मंडल एवं फेडरेशन के सदस्यों ने उत्तम आकिंचन्य धर्म की पूजन विधान कर श्री जिनेन्द्र भक्ति में हिस्सा लिया। 12. विसर्जन और ईद के पहले उपायुक्त ने लिया शहर का जायज़ा शहर में गुरूवार को ईदमिलादुन्नबी का जुलूस निकलना है। जबकि दूसरे दिन शनिवार को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। त्यौहारों के दोनों ही दिनों में व्यवस्थाएं बेहतर रहे इसके लिए बुधवार को नगर निगम उपायुक्त ईश्वर चंदेली ने अमले को साथ लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गणेश विसर्जन के लिए कुलबहरा नदी आमा नदी छोटा तलाब और बोदरी नदी का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विसर्जन पूर्व की सभी तैयारियो का जायजा लिया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यपालन यंत्री ने कहा कि विसर्जन स्थल पर पर्याप्त सफाई के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। उपायुक्त ने विसर्जन स्थलों पर पयाम रोशनी बनाए रखने एवं बिजली आपूर्ति प्रभावित न हो इसके निर्देश दिए है। साथ ही विसर्जन समय पर कर्मचारियों को ड्यूटी पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश दिए।