Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
18-Sep-2023

कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाल शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश सरकार पर जम कर बरसे।उन्होंने कहा कि धर्म नगरी ओम्कारेश्वर में बांध से बिना सूचना पानी छोड़े जाने के कारण जहां एक ओर पानी मंदिर परिसर तक पहुंच गयावहीं आस-पास के मकानों को भी बडी क्षति पहुंची है।उन्होंने कहा किइसके अलावा धार जिले के करमा स्थित बांध भी भ्रष्टाचार के चलते फुट गया था। इस बीच उन्होंने महाकाल के भ्रष्टाचार का भी ज़िक़्र किया।उन्होंने जोर देते हुए कहा किसरकार बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में बाबा महाकाल लोक में हुए भ्रष्टाचार और ओंकारेश्वर बांध की टूटने के जांच के आदेश दिए जाएंगे ।इस बीच पत्रकारों द्वारा केजरीवाल से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने उन्हें प्रदेश की सियासत में अप्रसांगिक बताया।