Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Aug-2023

वार्ड न १३ में दो मकानो मे लगी आग लाखो कर सामान जलकर हुआ खाक आम जनता में सरकार के प्रति कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं विधायक मोहन मते दुर्गम क्षेत्र में स्थित वन ग्राम खारा एवं पोलबत्तूर पहुंचे कलेक्टर डॉ मिश्राने ग्रामीणो को दिलाई मतदान करने की शपथ नगरीय क्षेत्र के वार्ड 13 गंगानगर में दो गरीब परिवारों के मकान में आग लग गई। इस आग से मकान सहित गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। इससे पीडि़त परिवार कौतिकाबाई मरकाम और अनिल यादव को लाखों का नुकसान हो गया है घटना 30 अगस्त की सुबह की है। जब गंगानगर निवासी कौतिकाबाई घरेलू काम से घर से बाहर थी जबकि इससे लगे ही अनिल यादव के परिवार में भी घर पर कोई नहीं था। हालांकि आग की कोई स्पष्ट वजह तो सामने नहीं आ सकी है। बताया जा रहा है कि संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। नपा के फायर अमले को इसकी सूचना दी। जहां से पहुंचे फायर अमले की मदद से आग पर काबू पाया जा सका आगजनी से एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान पहुंचा है। केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश के पर प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में आकलन के लिए प्रवासी विधायकों को भेजा गया हैं। इसी के तहत बालाघाट विधानसभा प्रवास पर आए नागपुर दक्षिण के विधायक मोहन मते ने एक सप्ताह तक विधानसभा क्षेत्र के सभी ४ मंडलो के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और विभिन्न सामाजिक संगठनो और आमजनो से सरकार और विधायक को लेकर फीडबैक लियाउक्ताशय की जानकारी विधायक मोहन मते ने जिला भाजपा कार्यालय मे पत्रकारवार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि बालाघाट में केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा हैंए जिससे आम जनता में सरकार के प्रति कोई सत्ता विरोधी लहर नहीं है। बालाघाट। आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा आज 30 अगस्त को जिले के दुर्गम क्षेत्र के ग्राम खारा एवं पोलबत्तूर में पहुंचे और मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मतदान करने की शपथ दिलाई और मतदान का महत्व भी बताया उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना। बालाघाट से भोपाल एवं इंदौर के बीच चलने वाली यात्री बसों में त्यौहार के सीजन में यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायत पर जिला परिवहन अधिकारी द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में आज 30 अगस्त को जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिमेष गढ़पाल ने अपने अमले के साथ इंदौर एवं भोपाल से बालाघाट आ रही बसों की आकस्मिक जांच की है।  जांच के दौरान यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया वसूले जाने पर बस संचालकों पर 21 हजार रुपये  का जुर्माना लगाया गया है।  परिवहन अधिकारी श्री गढ़पाल ने बताया कि बसों की जांच निरंतर की जाएगी । शासकीय महाविद्यालय लामता में राष्ट्रीय खेल दिवस के अंतर्गत फिट इंडिया मिशन 2019 के तहत निर्देशानुसार 21 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा एक दिवसीय खेल फिटनेस का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर सुनीता वैद्य के द्वारा स्वामी विवेकानंद और हांकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। 21 से 29 अगस्त तक खेल सप्ताह के रूप में दिनांक 26.8.2023 को लंगडी दौड़ और नींबू दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रवेश यादव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर डुलेश्वरी टेंभरे के मार्गदर्शन में कराया गया। लंगडी दौड़ में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी कटरे द्वितीय स्थान पर कुमारी ममता नामदेव और मोनिका शरणागत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में नींबू दौड़ में माहिर प्रथम गगन द्वितीय और सुधीर पंचेश्वर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं का सराहनीय योगदान रहा।