Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Aug-2023

#hindinews #mpnews #savansomvar मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में मात्रा शक्तियों द्वारा भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। सावन मास के पावन महीने में नगर भेरूंदा की मात्र शक्तियों ने मां नर्मदा के पावन तट नीलकंठ से जल भरकर ढोल ढमाके डीजे सहित भोले के भजनों की जबरदस्त प्रस्तुति में नृत्य करते हुए नगर के प्रमुख शिवालयों में भोलेनाथ को जल अर्पित किया और नगर सहित पूरे देश में सुख शांति की मनोकामना की महिलाओं का अपार जनसमूह हजारो की संख्या में नाचते गाते चल रहा था जगह जगह लोगों ने फूल वर्षा कर स्वागत किया पानी फलिहार स्वल्पाहार सहित कावड़ियों का भव्य स्वागत किया यात्रा नीलकंठ घाट से प्रारंभ होते हुए नगर के गांधी चौक छोटा बाजार स्थित श्री राम मन्दिर में स्थापित भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक किया एवं पूजा अर्चना की।