Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Aug-2023

जबलपुर में NSUI द्वारा कुलपति को हटाने सहित विभिन्न मांगो को लेकर विश्व विद्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया जिसमे कई छात्र घायल हो गए। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव का जबलपुर आगमन हुआ । सर्किट हाउस पहुंचते ही उनसे मिलने वालों का तांता लगा रहा। पार्टीजनों के अलावा प्राध्यापक भी उनसे मिले । प्राध्यापकों ने छठवां यूजीसी का वेतनमान दिए जाने को लेकर प्राध्यापक संघ के बैनर तले ज्ञापन भी सौंपा। । उन्हें ज्ञापन सौंपने वालों में प्राध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष डॉ. अरुण शुक्ला जिलाध्यक्ष डॉ. टीआर नायडू डॉ. शिवकुमार दुबे आदि शामिल रहे। जबलपुर में आज एक बच्चा चोर पर स्थानीय लोगों को जमकर गुस्सा फूटा। लोगों ने पहले तो सरेराह बच्चा चोरी करने वाले युवक की जमकर पिटाई की और फ़िर उसे हनुमानताल थाना पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मदार टेकरी कि है जहां एक युवक 3 साल के मासूम को उठाकर ले जा रहा था तभी उस पर परिजनों की नजर पड़ी। बच्चे की मां ने बच्चा चोर-बच्चा चोर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई की। भारतीय जनता पार्टी अल्प पिछड़ा वर्ग मोर्चा नागपुर की महामंत्री सना उर्फ़ हिना खान जो पिछले एक सप्ताह से गायब है उसका अभी तक पता नहीं चला है. सना का विवाह जिस अमित साहू के साथ हुआ था उसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. नागपुर पुलिस भी सना को खोजते हुई जबलपुर आई थी उसे भी कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है. इधर सना के परिजनों ने भी गोराबाजार पुलिस चौकी में अमित साहू के खिलाफ़ FIR दर्ज कराई है. गोराबाजार पुलिस भी सना की तलाश में जगह जगह दबिश दे रही है. पुलिस का कहना है की अमित साहू का कटंगी में पहले का आपराधिक प्रकरण दर्ज है खेल और युवा कल्याण द्वारा जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पुरूष एवं महिला कुश्ती आयोजित की गई हैं जिसमे दिनांक 111213 अगस्त 2023 को दोपहर 3.30 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक सामुदायिक भवन रामलीला मैदान बाई का बगीचा घमापुर में विधायक लखन घनघोरिया की उपस्थिति में आयोजित होगा। मेडिकल में पूर्व में एंबुलेंस चालकों द्वारा मरीज के परिजन से मारपीट के दौरान मरीज के ऊपर गिरने से वृद्ध महिला की मौत का मामला सामने आया था। जिसके बाद प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए मुस्तैद नजर आया। लेकिन समय बीतने के साथ यह मुस्तैदी ढीली पड़ी और ऐसे आवारा तत्व फिर हावी होने लगे। इस बार यहां वाहन स्टैंड के गुर्गो ने एक महिला से मारपीट की जो अपने पति का इलाज कराने मेडिकल में आई हुई है। सोचा था पैदा हुआ बेटा बुढ़ापे का सहारा बनेगा और अपने जवान बेटे को लाठी बनाकृ उसका बुढ़ापा कट जाएगा। लेकिन वही बेटा ऐसा कपूत निकला जो गले की फांस बन गया। अब सारी आशाएं धूमिल होने के बाद पिता पुलिस की दहलीज पर पहुंचा और अपने ही बेटे से जान की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई। गढा थाने पहुंचे छुई खदान निवासी कृष्णा सिंह ने बताया कि उसका 33 वर्षीय बेटा नशे का आदी है और नशा करने के लिए उनसे पैसे की मांग करता है ना देने पर घर में तोड़फोड़ और मारपीट करता है वृद्ध महिलाओं के साथ थाना कोतवाली एवं ग्वारीघाट अंतर्गत हुई लूट की सनसनीखेज घटनाओं का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पत्रकार वार्ता में एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि मुम्बई का शातिर लुटेरा मुम्बई में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। लगभग 15 दिवस पूर्व हुई थाना कोतवाली एवं ग्वारीघाट अंतर्गत वृद्ध महिला के साथ हुई लूट एवं उसी शाम ग्वारीघाट थाना अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला थे डरा धमकाकर जेवर उतरवाने की दोनों घटना में प्रयुक्त वाहन आरोपी ने वाय.एम.सी.ए. तिराहा से चोरी कर अंजाम दिया था।