Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Aug-2023

कांग्रेस में बापसी करेंगे सिंधिया समर्थक गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल पहुंचे सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह धाकड़ कांग्रेस में वापसी करेंगे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में गए रघुराज सिंह धाकड़ गुरुवार को कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में धाकड़ समाज के नेता रघुराज सिंह धाकड़ पार्टी की सदस्यता लेंगे। कमलनाथ की मौजूदगी में वे कांग्रेस जॉइन करेंगे। विधायक जयवर्धन सिंह के साथ धाकड़ भोपाल पहुंचे हैं। कोलारस (शिवपुरी) से करीब 200 गाड़ियों का काफिला साथ आया है। इससे पहले सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह यादव और राकेश गुप्ता भी BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। मतदाताओं के घर चाय पीने जाएंगे BJP कार्यकर्ता मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत निश्चित करने के लिए BJP ने पार्टी के हर कार्यकर्ता को 4 काम करने की जिम्मेदारी दी है। पहले टास्क में BJP के मंडल और शक्ति केंद्र स्तर के कार्यकर्ताओं को 10 दिन में 200 लोगों को फोन कॉल करना है। दूसरे टास्क में बूथ स्तर पर जिन भाजपा समर्थकों या कार्यकर्ताओं के पास बाइक और फोर व्हीलर हैं उनकी लिस्ट बनाना है। फोर व्हीलर पर कमल का फूल बनवाना है। तीसरे टास्क में वोटर्स से डेली कॉन्टैक्ट करने की जिम्मेदारी दी गई है। हर दिन दो वोटर्स के घर चाय पीने जाना होगा। चौथे टास्क ​​​​​​में बूथ पर 5 जगह दीवार लेखन कराने को कहा गया है। टिप्पणी को लेकर बुधवार रात मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया रतलाम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर बुधवार रात मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया। मामले में तुरंत एक्शन लिए जाने की मांग को लेकर लोगों ने हाट रोड पुलिस चौकी को घेर लिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने सिर तन से जुदा... के नारे भी लगाए। देर रात करीब 12 बजे तक हंगामा चला। 14 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार नहीं मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन यानी 14 अगस्त तक तेज बारिश होने के आसार नहीं हैं। मानसून ब्रेक होने से अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रदेश सूखा रहेगा। ऐसा नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से होगा। तापमान बढ़ने से सोयाबीन-दलहनी जैसी फसलों पर संकट खड़ा हो सकता है। पौधों पर कीट अटैक और फफूंद लगने की आशंका है।