मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। उज्जैन में शिप्रा और गंभीर नदियां उफना गई हैं। शुक्रवार देर रात भारी बारिश के बीच महाकाल मंदिर के गणेश और नंदी मंडपम में पानी भर गया। शयन आरती के दौरान मंदिर में पानी झरने की तरह बहा। शनिवार को भी भारी बारिश के अलर्ट पर उज्जैन कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स में आज अवकाश घोषित कर दिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर बाघों के गढ़ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। मानपुर बफर परिक्षेत्र में एक सप्ताह में दो बाघों की मौत हो गई है। दोनों ही बाघों की मौत देवरी बीट में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह आपसी संघर्ष हो सकती है। इंदौर में G-20 मेहमानों को भाया 56दुकान का डिनर इंदौर में आयोजित तीन दिनी जी-20 समिट के समापन के बाद इसमें पधारे विदेशी मेहमानों ने यहां से रवाना होने के पहले शहर के प्रसिद्ध 56 दुकान पर डिनर किया। यह हाई प्रोफाइल डिनर करीब 3 घंटे चला। यहां मेहमानों ने पावभाजी पनीर टिक्का बर्गर गुलाब जामुन रस मलाई खाई और इन डिशेज की जमकर तारीफ की। महिला को धमकाकर सोने के 240 सिक्के लेकर फरार हो गए। अलीराजपुर में एक अजीब मामला सामने आया है। यहां पुलिसवालों पर महिला को डरा धमकाकर सोने के सिक्के छीन लेने का आरोप है। पुलिसवाले सादे कपड़ों में गए और आदिवासी महिला को धमकाकर सोने के 240 सिक्के लेकर फरार हो गए। मामला सोंडवा थाना क्षेत्र के बेजड़ा गांव का है। ग्रामीणों की शिकायत पर सोंडवा थाने में पदस्थ एक आरक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।