मध्यप्रदेश अजब सबसे गजब है दरअसल शहडोल जिले की दो ग्राम पंचायतों ने तुगलकी फरमान जारी किया है और तुगलकी फरमान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ग्राम पंचायत खैरहा और ग्राम पंचायत नगनौडी में मवेशी खुले में छोड़ने पर 5 जूता और 5 सौ का जुर्माना के बाद ऐसा ही मामला जिले की सोहागपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरहा से सामने आया है। जंहा पंचायत द्वारा डुग्गी पीटकर मुनादी कराई जा रही है कि यदि ग्रामीणो के मवेशी खुले में छोड़े गए तो उन पर 25 जूतों के साथ 1000 का जुर्माना किया जाएगा साथ ही उस यह भी कहा जा रहा कि फिर बाद में सरपंच सचिव को इसके लिए दोषी नही ठहराना पंचायत द्वारा इस बेतुके तुगलकी फरमान का विडियो इंटरनेट सोसल मिडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे है। वह पूरे मामले को लेकर शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा है कि जिले में आवारा पशुओं की चहलकदमी तेजी से बढ़ रही है वही कुछ क्षेत्रों में आवारा पशु किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे थे जानवरो को मालिकों के द्वारा बड़ी संख्या में छोड़ दिया जा रहा था जिसके बाद उप संचालक पशु चिकित्सा को ऐसे पशु मालिको को चिन्हित कर समझाइश देने के लिए कहां गया था वही कलेक्टर ने कहा को लेकिन इस तरीके की मुनादी या समझाईस देना उचित नहीं है इस तरीके का तुगलकी फरमान जारी करना गलत है। जिन जिन लोगों ने ऐसी मुनादी की है उनको चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी