Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2023

जबलपुर के गढ़ा थाना अंतर्गत ऑटो चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनसे ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की गई है। दरअसल पिछले सप्ताह शुक्रवार की अलसुबह दो चोरों ने अनोखे अंदाज से ऑटो चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था। जिसका सीसीटीवी भी फुटेज सामने आया था। जिसमें एक चोर ने हैंडल थामा था तो वहीं दूसरा चोर ऑटो को धक्का देते हुए दिखाई दे रहा था। गांजे के मामले में 2 लोग जेल पहुंचे जहां दोनों में गहरी दोस्ती हो गई जेल से छूटने के बाद झारखंड से अपने दोस्त से मिलने दूसरा दोस्त पहुंचा और दोनों ने मिलकर ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस में मामले में विनोद पटवा गौतम जी की मडिया गढ़ा निवासी सुरेश उर्फ जीवा मांझी जिला बासुकिनाथ झारखंड को गिरफ्तार र लिया है। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि मामला 12 जुलाई की रात का है जब छोटी बजरिया निवासी संतोष शर्मा के घर के बाहर खड़ा उसका आॅटो अचानक से गायब हो गया ऑनलाइन सट्टे के मामले में विगत 3 माह से फरार चल रहे दिलीप खत्री को कोतवाली संभाग सीएसपी प्रभात शुक्ला की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने आखिरकार देर रात दबोच लिया। आरोपी फरारी के दौरान शहर आया हुआ था पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया जिसके बाद पता चला कि वह काले रंग की ऐसयूवी में घूम रहा है और जैसे ही शहर के मध्य पहुंचा तो पुलिस ने घेराबंदी कर कार को जब रोका तो उसमें मामले में फरार चल रहा दिलीप खत्री बैठा हुआ था पुलिस ने आरोपी को तत्काल ही गिरफ्तार कर लिया। आज सूजी मोहल्ला स्थित हजरत बुनियाद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरबार में इशा की नमाज़ के बाद रात्रि 10 बजे मे परचम कुशाई की गयी। बैंड बाजे शहनाई की धुन पर धूमधाम से चादर संदल जुलूस खादिम बाबा जमाली के निवास पुराना पुल से मिलौनीगंजनालबंद मोहल्लाचार खम्भा से होकर दरबारे बुनियाद अली शाह रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पहुंचा जहां सलातो सलाम के साथ जबलपुर व देश के लिए चैन अमन की दुआ मांगी गयी परचम कुशाई में हजरत बाबा मेराज अहमद बाबा जमाली साहब मतीन अंसारी पार्षदव दरबार के मुरादीन मौजूद रहे