Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jul-2023

परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार होना कोई नई बात नहीं है भ्रष्टाचार के चलते भोपाल आरटीओ संजय तिवारी और एआरटीओ अनपा खान को हटा दिया गया । देवास आरटीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं । देवास में जया बास्वा आरटीओ अधिकारी हैं । उनके खिलाफ यातायात सलाहकार अजय रायकवार भ्रष्टाचार की शिकायत करने राजधानी भोपाल पहुंचे । उन्होंने आरटीओ जया बासवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है और इतना ही नहीं उनके दफ्तर में शासकीय कर्मचारियों की जगह सुभाष जैन और ड्राइवर अंकुर श्रीवास्तव पूरा काम देख रहे हैं । इन दोनों की आईडी पर ही सभी ओटीपी आती हैं और उनके द्वारा वाहन चालकों से मनमानी रकम वसूली जाती है इसकी शिकायत वह सीएम हेल्पलाइन से लेकर कलेक्टर तक को कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक भ्रष्टाचारी आरटीओ पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है लिहाजा अब उन्हें राजधानी भोपाल आना पड़ा है और वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय लेकर भ्रष्टाचारी आरटीओ की शिकायत उनसे करेंगे । पीड़ित आरटीओ सलाहकार कोविड की मार के कारण चल नहीं पाते हैं । और अब उनका सारा कामकाज भी ठप हो चुका है इतना ही नहीं उनकी कई फाइलें आरटीओ मैडम के पास दबी पड़ी है जिन्हें निकालने के लिए उनसे मोटी रकम मांगी जा रही है ।