Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2023

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज गुरूवार की सुबह स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा घण्टाघर के समीप बनाये जा रहे कन्वेंशन सेंटर रानीताल में तालाब के सौदर्यीकरण एवं भँवरताल में निर्माणाधीन मल्टी लेबल पार्किंग के कार्य का जायजा लिया । स्मार्ट सिटी के कार्यों के निरीक्षण के बाद श्री सुमन ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की । नगर निगम आयुक्त स्वप्निल वानखड़े एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ चंद्रप्रताप गोहिल भी निरीक्षण और बैठक में मौजूद थे । रांझी थाना क्षेत्र बिलपुरा में शासकीय भूमि को अपना बताते हुए जालसाजों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फैक्ट्री कर्मी को भूखंड बेचकर 7 लाख रुपए हड़प लिए। फर्जी अनुबंध कर जमीन बेचने की जानकारी लगने पर पीड़ित द्वारा रांझी थाने में मामला दर्ज कराया गया। इस बीच पुलिस द्वारा जाँच शुरू की गई तो यह पता चला कि गनपत मिश्रा सुमित कश्यप एवं प्रशांत त्रिवेदी ने इन्द्रजीत के अलावा नरेन्द्र प्रजापति से 6 लाख 51 हजार व ओमप्रकाश चक्रवर्ती से 6 लाख 51 हजार रुपए उक्त भूमि को बेचने के नाम पर लिए हैं। शिकायत के बाद गनपत और सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रशांत की तलाश की जा रही है। जबलपुर में स्तिथ रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी डेम के गेटो को बुधवार की शाम 6 बजे खोला गया।  डेम के 5 गेटों को तक़रीबन 0.80 मीटर तक खोला गया है. इन गेटों से 530 क्यूमिक याने 18717 क्यूसेक पानी को छोड़ा जा रहा है. बरगी बाँध का वर्तमान वाटर लेवल 418.45 मीटर है।  बाँध से पानी छोड़ने के पहले बाँध प्रबंधन ने नर्मदा के निचले क्षेत्रो में अलर्ट जारी कर दिया था।  5 गेटों से पानी छोड़ने के बाद नर्मदा के सभी घाटों का जलस्तर 4 से 6 फिट बढ़ गया है। बाँध प्रबंधन ने सर्व साधारण से सुरक्षित दुरी बनाये रखने की अपील की है। जबलपुर के सिहोरा मझगवां में खेत से ट्रेक्टर निकालने की बात पर जमकर विवाद हुआ जिसमें दिलीप लोधी के परिवार को गांव के भोलू लोधी के दबंग परिवार ने जमकर पीटा। दिलीप लोधी के परिजन ने जब बीच-बचाव की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया। दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी जमकर मारपीट की। पीड़ित परिवार अब जबलपुर में इलाज करा रहा है वही पीड़ितों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं उन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे वह लोग दहशत में हैं बताया जाता है कि गांव की ही ट्रैक्टर निकलने से जब इनकार किया तो आरोपियों ने उन्हें जमकर पीटा जबलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब तस्करी का खुला खेल चल रहा था लेकिन पुलिस की नजरों से यह बच नहीं पाया और जब मुखबिर तंत्र को लगाया तो जानकारी लगते ही अवैध शराब तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने बरगी क्षेत्र में जहां 774 पाव शराब सहित मोटरसाइकिल जप्त करते हुए तो आरोपियों को गिरफ्तार किया तो वही पनागर थाने में स्विफ्ट कार में अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो सूचना के आधार पर स्विफ्ट कार सामने आती हुई दिखी जिसके बाद पुलिस को देख कर कार सवार घबरा गए और भागने का प्रयास करने लगे लेकिन कार को घेराबंदी कर रोकने पर मजबूर किया गया कार सवार 3 व्यक्तियों को बाहर निकाला और जब कार की तलाशी ली तो उसमें 25 पेटी अवैध रूप से ढोयी जा रही शराब जब्त की गयी है जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की 5 जुलाई को कर्नाटक के बेलगाम में चिक्कोड़ी के पास हिरकोडी जैन तीर्थ में साधना करते समय हुई निर्मम हत्या को लेकर पूरे देशभर में समाज आक्रोशित है। इसके विरोध में सकल जैन समाज ने जुलूस निकालकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। वहीं जबलपुर के जैन समाज ने भी अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान भी दोपहर तक बंद रखे। रैली में शामिल बच्चे महिलाए और बुजुर्ग विरोध स्वरूप हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे। यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन के प्रतिनिधि को राष्ट्रपति एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समाज के प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों का कहना था कि यह सांकेतिक प्रदर्शन भारत बंद को समर्थन एवं कर्नाटक में महाराज की हत्या के विरोध में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए किया जा रहा है। ताकि भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति ना हो