Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली पहुंचे। चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर मुख्यमंत्री काफी भावुक नजर आए। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी मुख्यमंत्री ने कहा कि ये बहुत हृदयविदारक घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। चमोली नमामि गंगे प्रोजेक्ट में हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार स्थितियों का जायजा लेते हुए नजर आ रहे हैं वही मामले को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है प्रदेश सरकार चमोली घटना को लेकर गंभीर हैं और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घायलों को तुरंत एअरलिफ्ट करके चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गई साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मृतकों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपए और घायलों को पचास हजार रुपए तुरंत स्वीकृत किए गए हैं। चमोली में नमामि गंगे परियोजना के विधुत ट्रांसफार्मर की बिजली के करंट से कई लोगों की मृत्यु की घटना से आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर राज्य सरकार का पुतला दहन करने के साथ मृतकों के लिए शोक प्रकट किया । पूर्व काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि चमोली हादसा यूपीसीएल व राज्य सरकार की नाकामी का एक बड़ा उदाहरण है । इस हादसे में लापरवाही के कारण कई लोगों की जान चली गई जो दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकार को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करनी चाहिए पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में असुविधा के कारण जनता त्रस्त है वहीं दूसरी और अधिकारियों व सरकार की लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ है मोदी सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को आईना दिखाता यह विडियो आपको भी सोचने पर मजबूर कर देगा कि कैसे ये उत्तराखंड के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा से माननीय सांसद अजय टम्टा जी द्वारा बागेश्वर जनपद के कपकोट विधानसभा के दूरस्थ गोद लिये गये सांसद आदर्श गॉव सूपी की सबसे भयानक व डरावनी तस्वीर है। सालों बाद सूपी गांव की आज भी ना तकदीर बदली है और ना तस्वीर। विभागीय बैठकों में विकास के नाम पर दहाडने वाले माननीयों को एक बार इस वीडियो को गंभीरता से जरूर देखना चाहिये कि धरातल पर आंखिर कितना विकास पहुंच रहा है। उत्तराखंड में हुए चमोली करंट हादसे में सियासत गरमा गई है। देहरादून के एस्लेहॉल चौक पर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार का पुतला दहन किया....महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया....प्रदर्शनकारियों ने दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी का कहना है कि सरकार समयबध्ता के साथ इस मामले की जांच कराए....इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए....साथ ही मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जानी चाहिए।