#hindinews #mpnews #congress छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में आज कबीरपंथ के गुरु प्रकाशमुनि साहब की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट पर कार्रवाई न होने पर विपक्ष ने भारी हंगामा किया। अध्यक्ष ने 5 मिनट के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम चर्चा नहीं कार्रवाई चाहते हैं। फर्जी आईडी और हैक करने जैसे साइबर अपराध बढ़े हैं। कांग्रेस सदस्य विनय जायसवाल ने विपक्ष पर टिप्पणी की तो विपक्ष ने विरोध किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि शून्यकाल विपक्ष का होता है। स्पीकर की भी फर्जी आईडी चल रही है। सदन के माध्यम से जनता जानना चाहती है। मुख्यमंत्री बैठे हैं गृहमंत्री बैठे हैं। कोई जवाब नहीं आ रहा। 15 दिन हो गए। कोई कार्रवाई नहीं हो रही। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जांच जारी है। इसके पहले भाजपा सदस्यों ने पर्चा दिखाया जिस पर नाराज गृहमंत्री ने कहा कि यह हमारे गुरु का अपमान है।