पीजी कॉलेज के बाहर एनएसयूआई द्वारा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर की उपस्थिति में पूर्व एनएसयूआई नगर अध्यक्ष हरिओम सिसोदिया के नेतृत्व में एबीवीपी का पुतला जलाया गया। जानकारी देते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर राजस्थान में नाबालिग दलित बालिका के साथ गैंगरेप करने वाले एबीवीपी के तीनों कार्यकर्ताओं को फांसी देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पुतला दहन किया गया है। ठाकुर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने आप को छात्र हितेषी संगठन कहता है और उनके कार्यों को देखा जाए तो छात्राओं के साथ छात्र हितेषी कार्य करने की जगह पर गैंगरेप जैसी अप्रिय घटना को अंजाम दे रहे हैं। एनएसयूआई ने मांग की है कि तीनों छात्रों को फांसी दी जाए और ऐसे छात्र संगठन को बर्खास्त किया जाए। #hindinews #mpnews #sehorenews #NSUI #abvp #एबीवीपी #एनएसयूआई