राज्य
शिवपुरी जिले के बामौरकला में जैन समाज ने गुरुवार को मौन रैली निकालकर कर्नाटक में जैन संत की हत्या के विरोध में नाराजगी जाहिर की है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और काली पट्टी बांधकर के विरोध दर्ज कराया गया। जैन समाज के लोगों ने मौन जुलूस निकाला और कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के मामले की जांच कर हत्या आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी को सभी जैन समाज के बंधुओं के द्वारा ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया। इस रैली में जैन समाज की पुरुषों के अलावा महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल रहे। #hindinews #mpnews #shivpurinews #karnatakanews #jainsamachar #jainism