Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Jul-2023

गोपाल भार्गव का चुनावी ऐलान! दावेदारों को चौंका दिया MP की रेहली विधानसभा से लगातार आठ बार के विधायक और प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने चुनावी ऐलान कर रहली विधानसभा के दावेदारों को चौंका दिया है। उन्होंने सागर के ग्राम पाटई में सड़क निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ने भगवान के दर्शन करवाए। सद्गुरु की बात के लिए कौन टाल सकता है। आप रिकॉर्ड कर लेना मेरे भाइयों। गुरु का आदेश है कि गोपाल तुम्हें तीन चुनाव और लड़ना हैं और आगे बढ़ना है। इसके लिए गोपाल तुम चुनाव लड़ते रहना। 8 अगस्त को शहडोल आएंगे राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अगस्त में मध्यप्रदेश आएंगे। राहुल गांधी 8 अगस्त को शहडोल के ब्योहारी आएंगे। 13 अगस्त को मल्लिकार्जुन खड़गे सागर में सभा करेंगे। AICC से कार्यक्रमों को मंजूरी मिल चुकी है। 22 जुलाई को भारती जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा का भोपाल दौरा प्रस्तावित है। इसके दूसरे दिन 23 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उज्जैन में होंगे। 5 - 6 अगस्त को समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव खजुराहो के दौरे पर रहेंगे। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे पटवारी चयन परीक्षा की जांच पटवारी चयन परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर मप्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पटवारी चयन परीक्षा के मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम ने कहा कि जब तक संदेह समाप्त नहीं होगा नियुक्ति नहीं होगी। उज्जैन रतलाम समेत 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 4 सिस्टम एक्टिव हैं। इनसे पूरा प्रदेश तरबतर होगा। अगले 24 घंटे के लिए उज्जैन रतलाम समेत 8 जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है। भोपाल इंदौर समेत 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। 28 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।