मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के द्वारा मंगलवार को राजधानी भोपाल में प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में प्रदेश भर से आए हजारों कृषि विस्तार अधिकारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम राजधानी के रविंद्र भवन सभागार में आयोजित हुआ । जहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए के प्रांत अध्यक्ष मनोहर गिरी में कहा कि उनकी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से लगातार पत्राचार के माध्यम से वार्तालाप हो रही है बावजूद इसके अभी तक कई वर्ष गुजरने के बाद भी उचित निर्णय नहीं लिया गया जिसके बाद मंगलवार को राजधानी भोपाल में हुए सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी 4 सूत्रीय मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया तो फिर आने वाले समय में उनके द्वारा राजधानी भोपाल में आंदोलन किया जाएगा । जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी । वही इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल भी पहुंचे उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारी अधिकारी प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है । और उनकी न्यायोचित मांगों पर विचार विमर्श कर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा ।