Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय स्थित आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निर्देश दिए कि हर चुनौती का सामना करने के लिए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा जाए। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा की स्थिति में लोगों को शीघ्र राहत मिले इसके लिए पूरी तैयारी रखी जाए। वर्षा के कारण सड़क विद्युत पेयजल व्यवस्थाएं बाधित होने की दशा में सभी व्यवस्थाएं तत्काल सुचारू की जाय। उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी का मानना है कि है कि अग्निवीर योजना युवाओं के साथ ही नहीं देश के साथ भी धोखा है। देश की सुरक्षा और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है। कहा कि यात्रा में राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तराखंड में प्रस्तावित स्वाभिमान न्याय यात्रा में भाग लेंगे। पार्टी की यह यात्रा अग्निवीर योजना के विरोध को केंद्र में रखकर निकाली जाएगी जो राज्य में 50 से 60 दिन तक निकलेगी। राहुल गांधी यात्रा में 10 दिन भाग लेंगे। इधर पार्टी का कहना है कि जैसे ही प्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा की घोषणा की गई है भाजपा खेमे में हड़कंप मच गया है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मोबाइल प्रतिबंध के फैसले पर कटाक्ष किया है... गणेश गोदियाल का कहना है कि मंदिर समिति की ओर से वीआईपी और वीवीआईपी के आगमन पर नियमों को ताक पर रखकर केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में कैमरे ले जाने दिए गए जिसके चलते आज मंदिर समिति को मोबाइल पर प्रतिबंध लगाना पड़ रहा है.. उनका कहना है कि मंदिर समिति का यह फैसला सिर्फ आम श्रद्धालुओं के लिए ना हो बल्कि वीआईपी और वीवीआईपी के लिए भी होना चाहिए. आपको बता दें कि केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विगत रात्रि जी से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही बारिश के कारण कई सड़कों पर मलबा आने से मार्ग बाधित रहा मसूरी धनोल्टी मार्ग पर कई जगह मलवा आने से मार्ग बाधित हो गया वहीं मसूरी कैंपटी मार्ग पर भी सड़क का एक भाग गिरने से मार्ग बाधित रहा इसके साथ ही मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट मलवा आने से काफी देर तक मार्ग बाधित रहा रूड़की के साउथ सिविल लाइन में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार चक्कर काट रहे नेताओं के लिए यह तस्वीर बहुत ही दुखदाई और हिलाने वाली होगी कि आखिरकार यह सब कुछ कैसे हो गया। खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा जो 24 घंटे का वादा किया गया था उस पर वह खरा उतरे और लाखों रुपए का पाइप मंगवा कर बड़े-बड़े पंपसेट लगाकर उमेश कुमार के द्वारा जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को निदान दिलाने के लिए पानी को रुड़की दिल्ली मार्ग हाईवे से साउथ सिविल लाइन के बीच पाइप को ले जाकर कालोनी के बेक साइड नाले में डाल दिया गया जिसके बाद जब यह ऑपरेशन उमेश कुमार का सफल साबित हुआ तो कॉलोनी वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक उमेश कुमार को कॉलोनी के बीच बिठाकर दूध से नायक फिल्म के हीरो की तरह नहलाया। वहीं इस दौरान उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और श्रीनगर बांध जीवीके पावर द्वारा पानी छोड़े जाने के बाद गंगा उफान पर है। एसडीआरएफ के मुताबिक गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा के पार और खतरे के निशान से 1 मीटर नीचे बह रहा है। गंगा के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के चलते तटीय इलाको में बाढ़ के खतरे की संभावना के मद्देनजर एसडीआरएफ अलर्ट हो गई है सुबह एसडीआरएफ के जवान गंगा के तटीय इलाकों में निगरानी बनाए नजर आए।