Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2023

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय दत्त जी क्षीरसागर एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री रामलाल जी गुप्ता की अनुशंसा पर मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर की आभा दीपक साहू को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर सभी समाजिक जनों एवं विशेष मातृशक्ति को बहुत उत्साह उमंग है कि आभा साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष मनोनीत की गई इस अवसर पर शहर वासियों ने आभा साहू का स्वागत सम्मान किया एवं बधाइयां दीं गढ़ा थाना अंतर्गत दशमेश द्वार क्षेत्र में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घटना में एक युवक के गाल पर गहरा जख्म लगा है जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ युवकों में आपसी मारपीट और चाकूबाजी की घटना हुई है। उन्हें पता लगा कि चाकूबाजी के चलते एक युवक घायल हुआ है जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू कर दिए है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे जहां वह नर्मदा तट गौरीघाट से शुरू हुई कावड़ यात्रा में शामिल हुए इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया विधायक संजय यादव सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। कावड़ यात्रा में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह वेदिका ठाकुर के घर भी गए और मृत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि छोटे-मोटे अपराधियों के घर तो सरकार का बुलडोजर तुरंत चलता है लेकिन जघन्य घटना को अंजाम देनें वाले अपराधी प्रियांश विश्वकर्मा जिसके खिलाफ नगर निगम ने मकान तोड़ने का नोटिस जारी किया है और हाईकोर्ट ने भी इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए निचली अदालत के स्टे को हटाया इसके बाद भी उसका मकान नही तोड़ा गया। जबलपुर बारिश का मौसम आते ही जहरीले जीव जंतुओं का बाहर आना शुरू हो जाता है वही बारिश के चलते करमेंता स्तिथ श्रीराम इंस्टीटूट में एक 4 फिट लंबा साँप फार्मेसी डिपार्टमेंट में घुस आया जैसे ही डिपार्टमेंट के कर्मचारियों की नजर साँप पर पड़ी मौके पर हड़कम्प की स्तिथि निर्मित हो गईं वही कालेज का स्टाफ दहशत में बाहर आ गया वही इसकी सूचना त्तकाल सर्प विशेषज्ञ को दी गई जहा मौके पर पहुँचे सर्प विशेषघ्य ने 4 फिट लंबे साँप को सुरक्षित पकड़ते हुए अपने कब्जे में लिया जिसके बाद कालेज स्टाफ की जान में जान आईवही सर्प विशेषघ्य ने बताया की कालेज में घुसा साँप धामन प्रजाति का है जो जहिरीला नही होता हैलेकिन दिखने में खतरनाक और काफी लंबा होता हैजहा सर्प विशेषज्ञ ने साँप को पकड़ते हुए जंगल मे छोड़ दिया रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने मंगलवार 18 जुलाई की शाम 4 बजे इसके इक्कीस में से पांच जल द्वारों को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोले जाने और इनसे प्रति सेकेंड 325 घन मीटर पानी की निकासी की संभावना परियोजना प्रशासन द्वारा बताई गई है । परियोजना प्रशासन ने जलद्वारों को खोले जाने की संभावनाओं के मद्देनजर अलर्ट जारी कर निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।