राज्य
मध्यप्रदेश में 1 हजार 842 करोड़ रुपए से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इन्हें मंजूरी दी गई। लाड़ली बहना योजना के आवेदन की उम्र 23 से घटाकर 21 साल कर दी गई है। पहले यह 23 साल से 60 साल तक थी। निवाड़ी में कृषि विभाग के 19 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में सड़क क्रांति के फैसले हुए हैं। ग्वालियर में स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड रोड कॉरिडोर और फ्लाईओवर बनेगा।