Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jul-2023

MP में रेड अलर्ट जारी! MP में रेड अलर्ट जारी! बैतूल और बुरहानपुर के लिए मौसम विभाग का रेड अलर्ट मध्यप्रदेश के बैतूल और बुरहानपुर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां अति भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। नर्मदापुरम हरदा खंडवा खरगोन गुना श्योपुरकलां और सागर में भी अति भारी बारिश का अलर्ट है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव हैं। भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर समेत प्रदेश के 28 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पटवारी थर्ड टॉपर नहीं बता पाई- एमपी में कितने जिले? मध्यप्रदेश में कितने जिले हैं? नर्मदापुरम संभाग में कितने जिले हैं। ऐसे आसान सवालों के जवाब देकर पटवारी भर्ती में तीसरा स्थान हासिल करने वाली पूनम राजावत को अब इनका जवाब याद नहीं है। पूनम का सेंटर भी भाजपा विधायक के NRI कॉलेज में था। यहां से टॉप-10 में से 7 उम्मीदवार निकले हैं। पटवारी भर्ती परीक्षा में ग्वालियर के एक ही सेंटर से टॉप-10 में 7 कैंडिडेट होने के कारण धांधली के आरोप लग रहे हैं। मुख्यमंत्री इसके रिजल्ट के आधार पर होने वाली भर्ती पर रोक लगा चुके हैं। संदेह के घेरे में टॉपर सहित अन्य चयनित उम्मीदवारों की भूमिका ग्रुप-2 सबग्रुप-4 और पटवारी भर्ती संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 एक टॉपर सहित अन्य चयनित उम्मीदवारों की भूमिका संदेह के घेरे में हैं। उन्होंने इस परीक्षा में अपने आप को शारीरिक रूप से विकलांग बताया परंतु तीन महीने बाद हुई वनरक्षक और जेल प्रहरी संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 में ये सभी फिट हो गए ऐसा इसलिए क्योंकि हालांकि इस वनरक्षक और जेल प्रहरी की परीक्षा में विकलांगता कोटा नहीं होता। इन दोनों भर्ती परीक्षाओं के फाॅर्म जनवरी फरवरी 2023 में भरे गए थे। यह सभी जानकारियां परीक्षा संबंधी रिकाॅर्ड से उजागर हुईं। स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई छतरपुर जिले से स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती एक तस्वीर सामने आई है। जब एक मां को अपने बेटे को हाथ ठेले पर लेटा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तब ले जाना पड़ा और इलाज न मिल पाने के अभाव में उसकी मौत हो गई। इतना ही नहीं यहां से मौत के बाद शव वाहन न मिल पाने पर परिजनों को उसी हाथ ठेले पर ही शव को रखकर घर ले जाना पड़ा। सवारी के दौरान तीन लड़कों पर थूकने का आरोप लगा उज्जैन में सावन के दूसरे सोमवार पर निकली भगवान महाकाल की सवारी के दौरान तीन लड़कों पर थूकने का आरोप लगा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने सोमवार देर रात खारा कुआं थाने का घेराव कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर तीनों आरोपी लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया है।