राज्य
#hindinews #chhattisgarhnews #hariyali_teej छत्तीसगढ़ का ‘पहला तिहार’ हरेली आज पूरे प्रदेश भर में मनाया जा रहा है । सीएम हाउस में हरेली तिहार आयोजित किया गया । ये दिन कृषकों के लिए बेहद खास है। आज के दिन घरों के बाहर दरवाजों पर नीम के पत्ते लगाने का रिवाज है। इस त्यौहार में जहां एक ओर किसानों में उत्साह देखा जाता है। तो वहीं बच्चों में गेड़ी चढ़ने को लेकर उत्साह है।