Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य चिंतन शिविर में जाने से पहले अचानक रजिस्ट्रार कार्यालय में औचक निरीक्षण किया इस दौरान वहां खलबली मच गई। इस दौरान मुख्यमंत्री सीधे रिकॉर्ड रूम में पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण करने लगे जहां उन्होंने देखा कि रिकॉर्ड रूम में कई जगह सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे और साथ ही कई जगह दस्तावेजों में दीमक लग चुकी थी जिस पर मुख्यमंत्री ने कड़ी आपत्ति जाहिर की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 2 वर्ष का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हुआ है जिसको लेकर आज बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस 2 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा की जब भी देश के शीर्ष मुख्यमंत्रियों का वर्णन किया जाता है उसमें हमारे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शीर्ष स्थान दिया जाता है - उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा व मंत्रिपरिषद विस्तार और दायित्व धारियों की लिस्ट जारी होने की चर्चाओं के बीच उत्तराखंड पहुंचे बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से मंत्रिपरिषद विस्तार व कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले दायित्व के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब को दुष्यंत गोतम ने कहा अभी हम सब का फोकस प्राकृतिक आपदा से निपटना है लेकिन दायित्व को लेकर भी सरकार की ओर से प्रयास जल रहा है जिसपर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। धारचूला के तवाघाट लिपुलेख सडक मार्ग जगह जगह भारी बोलडर मलवा आने से बन्द है। साथ ही बतादे राष्ट्रीय राज मार्ग पर लगातार मलवा आने से यातायात पूर्ण रुप से बन्द है। अभी तक प्रशासन या अन्य एजेंसियों ने रास्ता खोलने का प्रयास शुरु नहु कियि है। लगातार रातभर बारिश से उक्त सडक बरबाद होगयी है। किच्छा पुलिस ने लगभग 95 ग्राम स्मैक के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 9 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं जो उधम सिंह नगर में इसमें को बेचना चाहते थे। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से जारी लगातार भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा की स्थिति बनी है। आपदा राहत कार्यों में ढ़िलाई का आरोप लगाकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि जब मैंने लक्सर और भगवानपुर का दौरा किया उसके बाद प्रदेश सरकार नींद से जागी है। अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार इस मामले में असंवेदनशील बनी हुई है। कांग्रेस