Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
14-Jul-2023

पटवारी भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है । इस पूरी धांधली को लेकर पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाए और इस भर्ती परीक्षा की हाईकोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराई जाए । इतना ही नहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं में जमकर धांधली और घोटाले हो रहे हैं इसलिए आप ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाएं । पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर सारी परीक्षाएं निशुल्क आयोजित कराए जाएंगे और वर्तमान समय में सरकार ने परीक्षार्थियों से जो शुल्क लिया है उसे ब्याज सहित सरकार परीक्षार्थियों को वापस लौट आए । ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश में आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।