क्या मुख्यमंत्री ने स्वीकार लिया धांधली का आरोप? क्या मुख्यमंत्री ने स्वीकार लिया धांधली का आरोप? मध्य प्रदेश में धांधली के आरोपों (Vyapam Ghotala) के बाद मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती परीक्षा (Patwari Bharti) के आधार पर मुख्यमंत्री (CM Shivraj) द्वारा नियुक्ति में रोक लगा दी गई है. इस संबंध ने सीएम शिवराज सिंह चौहान का आदेश आया है. जिसमें उन्होंने मामले को गंभीरता से लेने की बात कही है. मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कांग्रेस (Congress) सरकार पर हमलावर हो गई है और कह रही है कि अब सरकार ने खुद परीक्षा में हुई धांधली पर मुहर लगा दी है. रीवा में बेटे-बहू और पोतों के शव रखकर चक्काजाम रीवा के अंबा गांव में एक ही परिवार के चार शव पहुंचे तो हर किसी की आंखें नम हो गईं। ये शव भोपाल में गुरुवार को बच्चों को जहर देकर मारने के बाद सुसाइड करने वाले भूपेंद्र विश्वकर्मा और उनकी पत्नी रितु के हैं। परिवार के चार सदस्यों को एक साथ खोने वाले परिजन निराश होने के साथ ही आक्रोशित भी हैं। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के साथ चारों शवों को जबलपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर रखकर चक्काजाम कर दिया है। वे पूरे मामले की CBI जांच और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 19 जिलों में पानी बरसा मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 19 जिलों में पानी बरसा। उज्जैन देवास शिवपुरी इंदौर सागर और छिंदवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई जबकि राजगढ़ सीहोर खरगोन और रायसेन जिलों में कहीं मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई। भोपाल-इंदौर में भी रूक-रूककर रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। यहां 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी। झांकते समय गैलरी से गिरी 2 साल की मासूम मौत इंदौर में घर की गैलरी से झांकते समय दो साल की मासूम की नीचे गिरने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह की है। पुलिस के मुताबिक मूसाखेड़ी इलाके में मां सब्जी लेने घर से नीचे उतरी थी। तब उसकी दो साल की बेटी अनिका पुत्री राजकुमार पाटिल गैलरी से मां को देख रही थी। तभी वह गैलरी से नीचे आ गिरी।