Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Jul-2023

मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया मध्यप्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग के 5 जिलों में मौसम विभाग ने अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इंदौर धार रतलाम मंदसौर और नीमच में 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। आधे प्रदेश यानी 29 जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है। इनमें इंदौर उज्जैन नर्मदापुरम सागर ग्वालियर-चंबल शहडोल के जिले शामिल हैं। शाह के जीत के मंत्र पर काम में जुटी बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दिए जीत के मंत्र पर मध्यप्रदेश बीजेपी ने काम शुरू कर दिया है। बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें विजय संकल्प अभियान का खाका तैयार किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेश में यात्राएं निकालेगी। इसका स्वरूप जल्द ही सामने आएगा। ऑनलाइन फ्रॉड एप का शिकार हुआ परिवार भोपाल में ऑनलाइन फ्रॉड एप के जाल में फंसे एक दंपती ने अपने दो बेटों को जहर देकर मार डाला फिर सुसाइड कर लिया। गुरुवार को दंपती के शव घर में फांसी के फंदे पर लटके मिले। दोनों बेटों को जहर देने की आशंका है। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें कर्ज का जिक्र है। मुरैना में पिता ने बेटी और उसके 3 बच्चों को जहर देकर खुद भी खाया मुरैना में पिता ने बेटी और उसके तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी खा लिया। जिला अस्पताल से सभी को ग्वालियर रेफर किया गया है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला सिविल लाइन थानाक्षेत्र के छौंदा गांव का है।