Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
12-Jul-2023

पंचायत चुनाव से पहले सरकार ने घोषणा की थी कि जिन पंचायतों में सरपंच निर्विरोध चुना जाएगा उस पंचायत को 5 लाख रुपए की राशि से सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया था। इसके बाद पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी किये। लेकिन त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न हुए एक वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। निर्विरोध निर्वाचित हुये पंचायतों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। जिले में बालाघाट जनपद पंचायत अंतर्गत बघोली ग्राम पंचायत में सरपंच सहित सभी पंच निर्विरोध चुने गये थे। इसी तरह लालबर्रा जनपद के ग्राम पंचायत पाथरशाही में सरपंच का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। जहां सरपंच रामचरण गढ़ावार निर्विरोध चुने गये और पंचों के लिये चुनाव कराया गया। इस पंचायत में 15 पंच है और यहां की जनसंख्या 1845 है। लेकिन मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार अब तक पंचायत को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच व पंच सहित ग्रामीणों में नाराजगी पनप रही है। ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने ग्राम विकास को प्राथमिकता देते हुये व आपसी भाईचारा बना रहे एवं सामाजिक ताना-बाना भी खराब न हो इस उद्देश्य से सरपंच का निर्विरोध चुनाव कर एक अनुकरणीय पहल की थी। इस संबंध में सरपंच रामचरण ने कहा कि प्रोत्साहन राशि के लिये जिला पंचायत व जनपद पंचायत में पत्राचार किया गया है। सरकार से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से जन सहयोग से ग्राम में विकास कार्य कराया जाएगा।