MP में बड़ा भर्ती घोटाला! कांग्रेस हुई आक्रामक कांग्रेस परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के आरोप लगाए भारी भर्ती के लिए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में चुनावी साल में आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा के साथ अन्य परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. लेकिन अब इनमें गड़बड़ी और घोटाले के सवाल उठने लगे हैं. कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) ने परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया है और शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) पर निशाना साधा है.अरुण यादव ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की मेरिट लिस्ट आई जिसकी आशंका थी वो सच हुई टॉप 10 में से 7 बच्चों का सेंटर NRI कॉलेज ग्वालियर है 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर NRI कॉलेज था. ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है व उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं. भोपाल जबलपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव है। राजधानी भोपाल में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूरा प्रदेश तरबतर है। बुधवार को सीहोर राजगढ़ रायसेन और शाजापुर में अति भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल जबलपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट है। अमित शाह ने तय किया भाजपा का चुनावी रोडमैप केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार देर शाम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश बीजेपी के नेताओं के साथ अहम बैठक की। इसमें शाह ने इसी साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले चुनाव के लिए सफलता का मंत्र दिया। करीब दो घंटे चली बैठक में शाह ने सभी विधानसभा सीटों की रिपोर्ट मांगी। ये भी पूछा कि कहां बीजेपी बेहतर है और कहां कमजोर? कूनो में मेल चीते तेजस की मौत:गर्दन पर घाव मिला श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और चीते तेजस की मौत हो गई। उसकी गर्दन पर घाव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि चीतों के आपसी संघर्ष में तेजस की जान गई है। पीसीसीएफ जेएस चौहान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम बुधवार सुबह किया जाएगा। कूनो में पिछले 4 महीने में मरने वाला ये 7वां चीता है। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सोमवार से शुरू हुए इस सत्र के पहले दिन ही विपक्ष ने आदिवासी उत्पीड़न और सतपुड़ा अग्निकांड के मुद्दे पर जमकर हंगामा। सीधी पेशाब कांड पर चर्चा की मांग की। 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है। सत्र 15 जुलाई तक चलेगा।