Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
11-Jul-2023

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सशक्त उत्तराखण्ड @25 के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई अल्प मध्य एवं दीर्घकालिक रोडमैप की समीक्षा की। वन विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्पा के तहत होने वाले कार्यों में और तेजी लाई जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि कैम्पा के तहत प्राप्त हो रही धनराशि का समय पर एवं सही तरीके से उपयोग हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आई.एस.बी.टी देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिये कि जल भराव के कारणों की जाँच की जाय एवं जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाये जाते हैं उन पर सख्त कारवाई की जाए। ड्रेनेज की समस्या का शीघ्र समाधान करवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। देहरादून में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। सीएम धामी ने निरीक्षण के दौरान आईएसबीटी चंद्रमणि समेत विभिन्न क्षेत्रों में हुए जलभराव का निरीक्षण किया भाजपा लगातार ग्राउंड जीरो पर काम कर रही है ।अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव है जिसको लेकर भाजपा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक बैठक कर रही हैं ।आपको बता दें मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में आगामी 15 जुलाई को एक होटल में होगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया के जरिए लगातार बीजेपी पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष शासित किसी भी राज्य में जाते हैं तो वहां की सरकार को भ्रष्ट बताते हैं 5 दिनों से लगातार हो रही तेज़ बारिश जहाँ एक और लोगों पर कहर बन कर टूट रही है वहीं बारिश का पानी साबिर साहब की दरगाह के अंदर भी घुस गया है पिरान कलियर में मौजूद दरगाह साबिर साहब में आज सुबह काफी तादाद में पानी घुस गया जिसे दरगाह कर्मचारियों और सेवको ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकालने का प्रयास किया