मिर्च-टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं कांग्रेस विधायक मिर्च-टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं कांग्रेस विधायक मध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार से मानसून सत्र शुरू मध्यप्रदेश विधानसभा का मंगलवार से मानसून सत्र शुरू हो गया । 15वीं विधानसभा का यह अंतिम सत्र है। इस सत्र के ठीक पहले प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से आदिवासियों और दलितों के साथ हुई मारपीट और उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मानसून सत्र में भी विपक्ष ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। रैगांव से कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा टमाटर और मिर्च की माला पहनकर विधानसभा पहुंचीं। इस पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह मौसमी महंगाई है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। अमित शाह की भोपाल प्रवास की तारीख सोमवार को तय हुई मप्र में चुनावी बिसात बिछनी शुरु हो गई है। चुनाव में महज चार महीने का वक्त बचा है। ऐसे में बीजेपी ने मप्र के विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के विश्वस्त मंत्रियों की एमपी में तैनाती के बाद पहली बार आज केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल आएंगे। बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री अमित शाह का भोपाल आने का कार्यक्रम पहले से तय था। लेकिन उनके भोपाल प्रवास की तारीख सोमवार को ही तय हुई। दोनों प्रभारियों के साथ मप्र के चुनिंदा नेताओं की अमित शाह बैठक लेंगे। मेट्रो के लिए 20 अगस्त तक पटरी बिछाने का टारगेट सितंबर महीने में हर हाल में प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो का ट्रायल रन इंदौर में होना है और इसमें अब बहुत कम समय बचा है ऐसे में पटरी बिछाने में तेजी लाने की कोशिश है। अब 20 अगस्त तक पटरी बिछाने के काम को पूरा करने का टारगेट रखा है। इसके लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि तय समय सीमा में काम पूरा हो सके। अभी तक 3 किमी वायाडक्ट और 1 किमी डिपो में पटरी बिछाई जा चुकी है। 3 हजार श्रमिक दिन-रात मेट्रो के काम में लगे हैं। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से ट्रायल रन को लेकर अब तक के काम की जानकारी ली। छात्रा की बीच सड़क गोली मारकर हत्या ग्वालियर में 11वीं की छात्रा की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा सोमवार रात 8 बजे अपनी सहेली के साथ एक्टिवा पर बर्थडे की शॉपिंग कर घर लौट रही थी। वह सिंधी कॉलोनी के पास मेन रोड पर पहुंची ही थीं तभी पीछे से बाइक पर आए हमलावरों ने उनके सामने गाड़ी रोकी और कट्टे से गोली मार दी। गोली छात्रा के सीने और हाथ में लगी। छात्रा प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) सुरेंद्र सिंह यादव की नातिन है। हमलावर तीन से चार बताए जा रहे हैं। अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। राजधानी भोपाल में सुबह से बौछार गिर रही है। मंगलवार को श्योपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। यहां 2.5 इंच से ज्यादा पानी गिरने का अनुमान है।