Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jul-2023

राजधानी में खेल शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न | EMS TV 10-Jul-2023 #hindinews #mpnews #bhopalnews मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के बैनर तले खेल शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक राजधानी भोपाल में संपन्न हुई । बैठक में मध्य प्रदेश के तमाम जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक को संयुक्त मोर्चा के प्रांत अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता सुभाष शर्मा और खेल शिक्षक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नवनीत सिंह परिहार ने संबोधित किया । पदाधिकारियों का आरोप है कि सरकार ने लंबे समय से खेल शिक्षकों को पदोन्नत नहीं किया है इतना ही नहीं उनकी भर्ती में भी कई तरह की विसंगतियां हैं । वर्ष 2009 के पहले तक खेल शिक्षकों की भर्ती वर्ग 2 में की जाती थी । लेकिन एक राज पत्र के प्रकाशन के बाद खेल शिक्षकों की भर्ती वर्ग 3 में की गई । जो विसंगति पूर्ण है । इन सभी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल में हुई अहम बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार की गई । पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो फिर आने वाले समय में प्रदेश भर में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । वहीं संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता सुभाष शर्मा ने बताया कि संयुक्त मोर्चा द्वारा सभी संगठनों के जरिए चरणबद्ध आंदोलन किया जाना तय है । #hindinews #mpnews #bhopalnews #khelvibhag