Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
10-Jul-2023

भाजपा नेता के घर पर फायरिंग बाइक से आए छह बदमाशों ने चलाई गोलियां मुरैना जिले के अंबाह शहर में रविवार शाम भाजपा नेता के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें रास्ते से गुजर रही एक वृद्धा घायल हो गई। उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।इसमें दिख रहा है कि चिरपुरा रोड पर तीन बाइक पर सवार छह बदमाश गोलियां चला रहे हैं। सभी ने अपने चेहरे बांध रखे हैं। गोली चलने पर पार्षद को बेटा दौड़कर घर पहुंचा और उसने भी बदमाशों पर गोलियां चलाई। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। कुएं की सफाई करने उतरे तीन लोगों की मौत राजगढ़ में कुएं की सफाई करने उतरे 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दलित समाज के लोग हैं जो कुएं में सफाई करने के लिए उतरे थे। इस दौरान वहां तीनों बेहोश होकर पानी में गिर गए। डूबने से तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। घटना जिले के कुरावर थाना क्षेत्र के माना गांव की है। 14 घंटे नर्मदा की बाढ़ में घिरे रहे 4 युवक नर्मदा नदी की बाढ़ में फंसे चारों युवकों को करीब 14 घंटे बाद सोमवार सुबह रेस्क्यू कर लिया गया। ये रविवार दोपहर नदी में मछली पकड़ने के लिए उतरे थे। वे अलग-अलग जगह नदी के बीच चट्‌टानों पर जाकर बैठे थे। शाम 4 बजे पानी बढ़ा तो नदी के बीच फंस गए रात में युवकों को बचाते समय SDRF की नाव पलट गई। सभी जवान तैरकर पार आए। इसके बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बंद करना पड़ा। छिंदवाड़ा में पूर्व मंत्री के बंगले में भरा पानी मध्यप्रदेश के 5 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट है। यहां 8 इंच तक पानी गिर सकता है। भोपाल में सुबह से रुक-रुक कर कभी तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। छिंदवाड़ा में लगातार हो रही बारिश से पूर्व मंत्री चंद्रभान सिंह के बंगले में पानी घुस गया। शहर के ढीमराढाना इलाके में घुटनों तक पानी भर गया। यहां फॉरेस्ट विभाग के कैम्पस की दीवार ढह गई अति भारी बारिश: विदिशा रायसेन सीहोर शिवपुरी और श्योपुरकलां। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है। पब के बाहर झगड़ा सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल इंदौर में रविवार रात एक युवक के साथ तीन से ज्यादा युवकों ने मारपीट की। बताया जाता है कि पिटाए युवक के साथ एक युवती पब में पहुंची थी। यहां युवती को धक्का लगने की बात पर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद हाथापाई होने लगी और देखते-देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर टूट पड़े।