Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
08-Jul-2023

#JyotiradityaScindia #SHIVPURINEWS #MPNEWS केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं के द्वारा पार्टी छोड़े जाने के बाद सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शिवपुरी के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में कहा कि राजनीतिक दल में लोग आएंगे और जाएंगे। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है इसमें कुछ नया नहीं है। आजादी के समय से यह प्रक्रिया चल रही है। आपका मन कहीं और जाने का है तो मैं हथकड़ी लगाकर तो नहीं रखूंगा। मैं इतना ही कहूंगा कि मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार किसी व्यक्ति के साथ दुर्भावना नहीं रखता है कूटनीति नहीं करता है। स्वेच्छा से जो लोग जुड़े थे और अब जा रहे हैं तू उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं। शिवपुरी जिले के कोलारस में जाटव समाज के सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए श्री सिंधिया ने कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत में यह प्रतिक्रिया दी।