Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Jul-2023

महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुविभागीय अधिकारी देवरी को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा एवं धरना प्रदर्शन किया। देवरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान एवं क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं महामहिम राष्ट्रपति के नाम विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने का मामला सामने आया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला द्वारा ग्राम करौंदी थाना बहरी निवासी युवक 36 साल के ऊपर पेशाब करने एवं शिवपुरी में दलित युवकों के मुंह में कालिख पोत कर एवं जूतों की माला पहनाकर सामूहिक रूप से बेइज्जत करने का घृणित व अमानवीय कृत्य किया गया है । अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के साथ इस प्रकार की अराजकता आमानवीय एवं घृणित कृत्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भाजपा के दबंग नेताओं द्वारा लगातार किए जा रहे अंतिम क्षण तक गांधीवादी विचारधारा से आंदोलन करेगी प्रदेश सरकार से पीड़ित आदिवासी युवक को दो करोड़ की आर्थिक मदद एवं परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान करें एवं उक्त दोनों घटनाओं के दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित हो। ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।