#hindinews #bhopalnews #mpnews विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार बैठक ले रहे हैं । उनके द्वारा लगातार सभी समाजों को साधने की कोशिश की जा रही है इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ में श्यामला हिल्स स्थित अपने निवास पर सिख समाज के सम्मेलन को संबोधित किया । इस सम्मेलन में प्रदेशभर से आए सिख समाज के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया । बैठक को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर सिख समाज को पूरा मान सम्मान मिलेगा । इसके साथ ही सिख समाज के लोगों ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के समक्ष विधानसभा चुनाव में सिख समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई है जिसमें कम से कम सिख समाज बाली बाहुल्य सीटों पर सिख समाज के लोगों को टिकट देने की मांग की गई है सिख समाज में प्रदेश में कम से कम 5 टिकट मांगे हैं ।