MP में CM शिवराज ने आदिवासी के पैर धोए! MP में CM शिवराज ने आदिवासी के पैर धोए! मुख्यमंत्री शिवराज ने पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी के पैर धोए! MP के सीधी पेशाब कांड पीड़ित आदिवासी युवक और उसका परिवार गुरुवार को सीएम शिवराज से मिलने CM हाउस पहुंचा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासी दशमत का हाथ पकड़कर उसे भीतर ले गए। कुर्सी पर बैठाया। पांव धोए आरती उतारी और तिलक लगाया। शॉल ओढ़ाकर शिवराज ने उसका सम्मान किया। उन्होंने कहा इस घटना से दुखी हूं। मैं आपसे माफी मांगता हूं। ग्वालियर अंचल के प्रवास पर आज से सिंधिया केन्द्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय ग्वालियर अंचल के दौरे पर गुरुवार (6 जुलाई) को आ रहे हैं। वह एक-एक दिन ग्वालियर शिवपुरी व गुना में रहेंगे और कई कार्यक्रम मंे शिरकत करेंगे। 16 डॉक्टर्स को प्रमोशन के बाद नई पोस्टिंग मिली स्वास्थ्य विभाग ने सीनियरटी कम मेरिट के आधार पर 16 डॉक्टरों को प्रमोट किया है। प्रमोशन के बाद करीब 11 डॉक्टरों को दूसरे जिलों में हायर पोस्ट पर नई पोस्टिंग मिली है। 14 जिलों के सीएमएचओ बदले गए हैं। इंदौर और भोपाल के सीएमएचओ को प्रमोशन के बाद यथावत रखा गया है। लंबे समय बाद जिलों में स्थायी सीएमएचओ की पदस्थापना हुई है। इंदौर जबलपुर समेत 21 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट इंदौर जबलपुर समेत मध्यप्रदेश के 21 जिलों में गुरुवार को भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। शुक्रवार से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे लगातार तीन दिन तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा। बुधवार को टीकमगढ़ इंदौर जिले में तेज बारिश हुई।