राज्य
सीधी कई घटना को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री एवं विधायक जीतू पटवारी ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार जनता को कलंकित करने का काम कर रही है । सीधी की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने मध्यप्रदेश के चेहरे को कलंकित किया है । इस घटना में भाजपा से जुड़े हुए व्यक्ति ने इस कृत्य को अंजाम दिया है । इसके अलावा उन्होंने कहा कि एसटी एससी के 1 लाख से ज्यादा पद खाली है बावजूद इसके अभी तक उन पर भर्ती नहीं की गई है लेकिन इस वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार अनाचार लगातार जारी है ।