Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jul-2023

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा आज प्रदेश में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है कल भी यानी आज ओर कल प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिलेगी विक्रम सिंह ने कहा ज्यादा वर्षा वाले क्षेत्र की बात करें देहरादून टेहरी पौड़ी से लगे हुए जो क्षेत्र है उनमें ज्यादा वरसात देखने को मिलेगी साथ ही मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भाजपा के प्रवक्ता वीरेंद्र विश्व का कहना है कि देश में सभी लोगों को ज्ञात हो चुका है कि 2024 के जो लोकसभा चुनाव होने हैं उस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बन रही है मोदी जी का जो नेतृत्व है इससे सभी लोग प्रभावित हैं और उनकी तरफ दुनिया देख रही है भारत को श्रेष्ठ भारत मजबूत भारत बनाने में वह लगातार काम कर रहे हैं वीरेंद्र बिष्ट प्रवक्ता भाजपा। वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के जो प्रदेश अध्यक्ष है मैं उनको गंभीरता से नहीं लेता हूं और वह अपने आचरण के अनुरूप भी बयान देते हैं मेरा यह मानना है कि जो मौकापरस्त लोग जो सत्ता से बाहर नहीं रह पाते जिनकी साथ पार्टी में घुटती है वह लोग भाजपा पार्टी में जा सकते हैं पौड़ी शहर से सटे चंदोला रांई गांव में घात लगाए गुलदार ने एक 4 वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे घायल कर दिया घायल बच्ची का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान चंदोला रांई संगीता देवी ने बताया कि 4 वर्षीय बच्ची रितु राणा अपनी मां के साथ बाहर बाथरूम के लिए जा रही थी। इतनी देर में घात लगाए गुलदार उस पर हमला कर दिया मां के बच्चे के साथ होने के कारण मां तथा परिजनों के हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग गया जहां से परिजनों द्वारा घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। सावन का महीना इस जुलाई की 4 तारीख से शुरु हो चुका है। हिन्दू धर्म में सावन के महीने को काफी खास माना जाता है। देवों के देव महादेव को समर्पित इस महीने में शिव भक्त कांवड़ लेकर गंगा से जल भरने जाते हैं और वापस आकर भोलेनाथ के मंदिर में इसे चढ़ाते हैं। सावन महीने की शुरुआत के साथ ही अब शिव भक्त कांवड़ यात्रा पर निकल चुके हैं।लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर वीडियोज सामने आ रहे हैं जिसमें कोई नंगे पैर जल भरने जाता दिख रहा है तो कोई कांवड़ उठाए। इसी क्रम में एक कलयुग का श्रवण कुमार भी खूब चर्चा में आया हुआ है जो कि अपने मात-पिता को कंधों पर बैठाए भोले नाथ के दर्शन कर हरिद्वार से मेरठ तक पैदल आया है। देहरादून में बढ़ती वाहन चोरी के घटना में बड़ी कामयाबी पुलिस को हाथ लगी है दून पुलिस ने 8 स्कूटी मोटरसाइकिल सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आए नौशाद नसीम और राजेंद्र देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाले हैं नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे उनके द्वारा ऐसी पार्किंग स्थलों से गाड़ियां चिन्हित की जाती थी जहां पर गार्ड टू व्हीलर को चेक नहीं करते इनके द्वारा अलग-अलग पार्किंग स्थलों से 8 स्कूटी मोटरसाइकिल चुराई गई थी नौशाद के ऊपर अब तक 10 मुकदमे देहरादून में है नसीम के ऊपर चार और राजेंद्र के ऊपर 5 मुकदमे दर्ज है।।